Random-Post

शिक्षकों ने की वेतन भुगतान की मांग

खगड़िया। नियमित वेतन भुगतान नहीं होने से शिक्षक कर्ज में डूबते जा रहे हैं। एक ओर शिक्षक समान काम के लिए समान वेतन एवं राज्यकर्मी की तरह सभी लाभ पाने के लिए सरकार एवं न्यायालय का चक्कर लगाने को विवश हैं। वहीं, सरकार की असंवेदनशीलता के कारण शिक्षक एवं उनके परिवार कर्ज के बोझ तले जीने को विवश हो चुके हैं।

शनिवार को टीईटी शिक्षक संघ, खगड़िया जिला इकाई अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार पर शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने अविलंब शिक्षकों के सभी बकाए वेतन एवं फरवरी 2017 से लंबित वेतन भुगतान की मांग की। इस संबंध में डीईओ को आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया गया है। संतोष कुमार सुमन ने बताया कि डीईओ ने शीघ्र वेतन भुगतान का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि डीईओ से बीएड योग्यताधारी शिक्षकों की सूची पटना भेजे जाने की मांग की गई है। ताकि, उनके छह महीने का संवर्धन कोर्स करवाया जा सके।

Recent Articles