Random-Post

ग्रीष्मावकाश रद करने के आदेश को वापस लें डीईओ

भागलपुर। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान महासचिव राणा कुमार झा एवं उप प्रधान सचिव सह राज्य कार्यकारिणी सदस्य मुकेश आनंद ने जिला शिक्षा अधिकारी को एक प्रतिवेदन प्रेषित कर ग्रीष्मावकाश रद करने के आदेश को वापस लेने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि शिक्षकों द्वारा ग्रीष्मावकाश उपभोग करने के कारण उन्हें मात्र 14 दिनों का अर्जित अवकाश मिलता है। बावजूद इसके शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश से वंचित रखना न्यायोचित नहीं है। उन्होंने कहा कि निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव का स्पष्ट निर्देश है कि स्कूलों का रोस्टर तैयार कर कैम्प की तिथि निर्धारण कर आधार कार्ड बनवाएं एवं उसे सिडिंग कराएं। पर आज तक जिला शिक्षा विभाग द्वारा न तो रोस्टर तैयार किया गया और न आधार बनाने के लिए कैम्प की तिथि निर्धारित की गई है। पर शिक्षकों का ग्रीष्मावकाश रद कर दिया गया।

संघ के नेताओं ने कहा कि जो प्रधानाध्यापक व शिक्षक ग्रीष्मावकाश में काम करेंगे उन्हें नियम के तहत क्षतिपूर्ति अवकाश देने के लिए आदेश निर्गत करे, अन्यथा जिले के सभी शिक्षक 29 मई से ग्रीष्मावकाश का उपभोग करेंगे।

Recent Articles