समान काम के लिए समान वेतन की प्रखंडों से उठी हुंकार : मार्कंडेय पाठक प्रदेश अध्यक्ष Tsunss बिहार

समान काम के लिए समान वेतन की प्रखंडों से उठी हुंकार
✊तमाम प्रखंड मुख्यालयों पर राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन में भारी तादाद में शामिल हुए शिक्षक
✊टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ बिहार संबद्ध कर्मचारी महासंघ गोपगुट प्रदेश कार्यसमिति ने शिक्षकों के जज्बे और जुनून को किया सलाम

✊23 मार्च को जिला मुख्यालयों पर आहूत मशाल जुलूस में इसी उत्साह के साथ भाग लेने कि अपील की
✊27 मार्च को बिहार विधानसभा के समक्ष घेराव सह अनिश्चितकालीन शिक्षक अनशन में पटना को टीईटी शिक्षकों से पाट देने का किया आह्वान
माननीय सर्वोच्च न्यायालय के स्पष्ट निर्णय के आलोक में
समान काम के लिए समान वेतन
समान सेवाशर्त
बतौर राज्यकर्मी ,सहायक शिक्षक का दर्जा
अंट्रेंड शिक्षकों को ग्रेड पे,
एकमुश्त प्रशिक्षण,
रिक्त पदों पर बहाली आदि तमाम सवालों पर शिक्षकों के साथ सरकार गलारेती कर रही है ! शिक्षकों ने भी आर-पार की लडाई का मंसूबा बांध लिया है ! प्रदेश के सवा दो सौ से अधिक प्रखंडों पर आज 17 मार्च को हजारों शिक्षकों ने अनशन /उपवास/प्रदर्शन/पुतला दहन आदि कार्यक्रमों में जोशों खरोश के साथ शिरकत कर सरकार को चेतावनी दी है कि उनके मांगों की अनदेखी अब नाकाबिले बरदाश्त है !
दूसरी तरफ मूल्यांकन बहिष्कार के जरिये शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया है ! समान काम के लिए समान वेतन की लडाई एक मुकम्मल शक्ल ग्रहण करती दिख रही है !
#प्रदेश_कार्यसमिति_Tsunss ने शिक्षकों के आंदोलन का क्रांतिकारी इस्तकबाल करते हुऐ 23 मार्च को जिला मुख्यालयों पर मशाल जुलूस को सफल बनाते हुऐ विधानसभा के समक्ष आगामी 27 मार्च को शिक्षकों से अपनी ऐतेहासिक गोलबंदी की अपील की है !
Tsunss बिहार (संबद्ध कर्मचारी महासंघ गोपगुट) प्रदेश कार्यसमिति की तरफ से
••••••••••••••••
मार्कंडेय पाठक
प्रदेश अध्यक्ष
Tsunss बिहार

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today