Advertisement

जरूरी है कि हम अपने पक्ष को न्यायालय मे ही मजबूती से रखे : TET-STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ

आज अंततोगत्वा बिहार सरकार ने अपना हलफनामा न्यायालय मे जब प्रस्तुत कर दिया है तो संघ के तरफ से कुछ जिला इकाई के नेता द्वारा यह बयान आ रहा है कि हमे न्यायालय के भरोसे केवल नही रहना है । लेकिन यह मुझे हास्यास्पद लगता है ।
क्योंकि इस केस के मुद्दे पर हमारे संघ ने एक भारी भरकम वकील पी के शाही को रखा । अगर हम इसके बावजूद जब सारे तथ्य हमारे समर्थन मे हो और इसके बाद भी केस हारने की बात सोच रहे है तब तो भला हो हमारे लड़ाई का ।
हम सभी प्रदेश के नेतृत्व से आग्रह करते है कि अपने वकील पर दबाव बनाने का काम करे क्योंकि काले और उजले लिबास वाले अक्सर खतरनाक भी साबित होते है ।
जब हम सरकार से लड़ने की बात करते है और सरकार का अड़ीयल रवैया सामने हो सरकार हमे अपना कर्मचारी मानने से मना कर दिया है फिर भी सरकार के भरोसे बैठना केवल मूर्खता है । इसलिए जरूरी है कि हम अपने पक्ष को न्यायालय मे ही मजबूती से रखे । सरकार से लड़ने पर हो सकता है हमे चुनाव के समय कुछ टुकड़ा भीख के रूप मे दे दिया जाए । लेकिन न्यायालय से हम विधिसम्मत अपना अधिकार प्राप्त कर सकते है । केवल हमारे वकील साहब हमारे बातो को मजबूती से न्यायालय के सामने रखे ।
अगर हम इसमे चुकते है तो कही ना कही प्रदेश नेतृत्व मे तत्परता का अभाव और हमारे वकील साहब की कमजोरी ही मानेगी । हालांकि हमे प्रदेश नेतृत्व पर पूरा भरोसा है । और संघ के विश्वसनीयता के लिए आवश्यक भी है । क्योंकि जब हम एक बार केश हार चूके है तो दोबारा से इसी इतिहास को दोहराना हमारे संघ के विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न जरूर खड़ा करेगा ।
धन्यवाद ।

UPTET news

Blogger templates