--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

वित्तरहित शिक्षकों ने मंत्री को घेरा , मूल्यांकन कार्य का पूर्ण बहिष्कार

वित्त रहित शिक्षक कर रहे हैं मूल्यांकन कार्य का पूर्ण बहिष्कार

मधेपुरा : जिले में लगातार छठे दिन सोमवार को भी टीपी कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर वित्त रहित शिक्षकों के द्वारा मूल्यांकन का पूर्ण बहिष्कार किया गया. वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के संयोजक कोशी प्रमंडल प्रो ध्रुवेंद्र कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों ने बिहार सरकार के आपदा मंत्री प्रो चंद्रशेखर यादव का अतिथि गृह में सुबह के 10 बजे से दोपहर के एक बजे तक घेराव किया. इस दौरान सैकड़ों वित्त रहित शिक्षक उपस्थित थे.
 
वहीं आपदा मंत्री धरना स्थल पर पहुंच कर सभी वित्त रहितों की समस्याओं को सुना और मांग पत्र लिया. मंत्री ने वित्त रहित शिक्षकों को आश्वासन देते हुए कहा कि  बिहार सरकार से बात कर आप लोगों के समस्या का समाधान कराने का भरपूर सहयोग करेंगे. संयोजक ने कहा कि मूल्यांकन निदेशक और जिला शिक्षा पदाधिकारी भी मान चुके हैं कि 80 प्रतिशत वित्त रहित शिक्षक ही परीक्षक हैं. बिना वित्त रहित शिक्षक के सहयोग के मूल्यांकन कार्य संभव नहीं है.  
 
  इंटर महासंघ जिला अध्यक्ष प्राचार्य डा सुनील कुमार यादव, जिला सचिव प्रो अशोक कुमार यादव, अनुमंडल अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद यादव, प्राचार्य डा इंद्रदेव प्रसाद यादव, प्राचार्य श्याम प्रसाद यादव ने जिला मुख्यालय के सभी इंटर एवं डिग्री महाविद्यालय से शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को धरना स्थल पर बैठने का आह्वान किया.
 
दूरभाष पर संयोजक कोशी प्रमंडल को मधेपुरा इंटर महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्या डा पूनम यादव ने कहा कि सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को धरना स्थल पर बुलावे, नहीं आने पर उचित कार्रवाई करें. प्रो मनोज भटनागर ने सभी महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों को भारी संख्या में धरना स्थल पर पहुंचने की बात कही.
 
इस दौरान धरन का संचालन कामेश्वर यादव ने की. प्रो प्रमोद कुमार, प्रो राजेंद्र गुप्ता, प्रो विजय कुमार, किशुनगंज अनुमंडल अध्यक्ष प्रो रविंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि मांगे पूरी नहीं होने तक अनवरत धरना चलता रहेगा. वहीं बताया गया कि बीएनएमयू अध्यक्ष प्रो विजेंद्र नारायण यादव सुपौल के दौरे पर है. दूरभाष पर वीरपुर के साथियों बताया कि वीरपुर में सोमवार को सभी महाविद्यालय का बैठक हो रहा है.  जब तक सरकार हमारी मांगों को मान नहीं लेती है धरना जारी रहेगा.
 
   धरना स्थल पर प्रो वीरेंद्र प्रसाद यादव, प्रो रामदेव यादव, प्रो जयप्रकाश यादव, प्रो देवेंद्र यादव, प्रो शुशील कुमार, प्रो श्याम प्रसाद यादव, प्रो कैलाश भगत, रथ संचालक प्रो कामेश्वर प्रसाद यादव, प्रो मोहन राय, प्रो रामकृष्ण यादव, प्रो जयकांत कुमार प्रो दिवाकर प्रसाद यादव, प्रो कुमार सतीश चंद्र, प्रो श्रवेश कुमार, प्रो शत्रुघ्न प्रसाद यादव,
 

प्रो सुरेश प्रसाद मेहता, प्रो प्रभाष कुमार प्रभाकर, प्रो अजय कुमार, महिला सेल अध्यक्षा प्रो आशा शर्मा, प्रो अरूणा कुमारी, प्रो रानी कुमारी, प्रो शोभा कुमारी, नीलम कुमारी, डा अमलेश कुमार, प्रो रमेश कुमार रमण, प्रो अरूण कुमार यादव, प्रो चंद्रकिशोर सुधाकर, प्रो लालबहादुर यादव के साथ साथ सैकड़ों वक्ताओं ने अपनी अपनी बातें को रखा.

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();