Advertisement

अब सभी टीचरों का वेतन भुगतान 2017-18 वित्तिय वर्ष से pfms वेबसाइट के माध्यम से

हम लोगों के वेतन भुगतान के सम्बन्ध में एक नई बात निकल कर आ रही है ।
वो ये है कि अब सभी टीचरों का वेतन भुगतान 2017-18 वित्तिय वर्ष से pfms वेबसाइट के माध्यम से होने वाला है ये क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी तो नहीं है लेकिन इतना तय है कि इससे ससमय वेतन भुगतान होने में कुछ सहायता मिल सकेगी !
प्राप्त सुचना के अनुसार pfms वेबसाइट पर सभी टीचरों का डाटा डाला जायेगा और फिर उसी डाटा के सहायता से पटना के एक ही एकाउंट से बिहार के सभी टीचरो के खाते में एकसाथ वेतन की राशि हस्तान्तरित हो जायेगी इससे डीपीओ कार्यालय से चेक काटना और फिर जिला के बैंक जो वेतन का भुगतान करते हैं उनके कारण होने वाले अनावश्यक विलम्ब से मुक्ति मिलेगी और पटना से राशि जिलों में डीपीओ के खाते में भेजने वाली कवायद से भी मुक्ति मिल सकती है !
वैसे मैं भी इसके बारे में पूरी तरह नहीं जानता लेकिन लगभग इसी तरह का प्रयोग विगत 1 वर्ष से मनरेगा मजदूरों की मजदूरी भेजने के लिये सफलता पूर्वक हो रहा है ।
वैसे आगे का समय बताएगा कि इस तरीके में कितना लाभ हो पायेगा ।
धन्यवाद
No automatic alt text available.No automatic alt text available.

UPTET news

Blogger templates