Random-Post

पहले कॉमन मिनिमम प्रोग्राम सार्वजनिक करें फिर हड़ताल की घोषणा हो : अप्रशिक्षित

अप्रशिक्षित बन्धु, पिछले बार तो अप्रशिक्षित धोखा खा ही चुका है इस बार सीख लेते हुए सभी संघ प्रमुख से एक अप्रशिक्षित अपील करता है कि पहले कॉमन मिनिमम प्रोग्राम सार्वजनिक करें फिर हड़ताल की घोषणा हो।जिससे कि अँधेरे में कोई नहीं रहे।
अप्रशिक्षित को पसन्द आयेगा तो हड़ताल में अपनी सहभागिता बढ़ चढ़ कर सहभागिता देगा और नहीं पसन्द आने की स्थिति में तो भाई विद्यालय जिंदाबाद।
चंद घंटों पहले ही जानकारी प्राप्त होता है कि कुछ संघ प्रमुख ने आगे बढ़ चढ़ कर हड़ताल की बात शुरू कर दी है।भाई पहले स्थिति स्पस्ट तो कर दें कि इस बार पिछली हड़ताल वाली स्थिति नहीं होगी, गारंटी तो मिलनी ही चाहिए।
चूँकि पेट भरकर खाएंगे तो सब भाई, भूखे मरेंगे तो भी सभी साथ, ऐसा स्थिति तो कतई नहीं बर्दाश्त होगा कि कोई भूखे मरे और कोई मलाई खाये।इस परस्थिति में थाली ही क्यों न पलट देंगे जिससे कि सब समान स्थिति में ही रहेंगे,और ऐसा तब ही होगा जब आराम से विद्यालय में बने रहेंगे अगर दुसरे को मिल भी गया तो अपने भाग्य को कोषते हुए पूर्व की भांति संतोष कर लेंगे की कभी अपने भी अच्छे दिन आएंगे।
अतः साथियो हड़ताल में जाने से पूर्व कॉमन मिनिमम प्रोग्राम अवश्य सार्वजनिक हो तथा कोई भी समझौता खुले आसमान के नीचे होने चाहिए ना कि बन्द कमरे में,जिससे कि विश्वसनीयता बनी रहे।धन्यवाद !!!

Recent Articles