Random-Post

27-03-2017 को पटना के गर्दनीबाग अनशन स्थल पर पहुंचकर आंदोलन सफल बनायें और अपना हक हासिल करें : TSUNSS

साथियों
ये बड़ी ही अफ़सोस की बात है कि जब भी आपकी भागीदारी इस शिक्षक आंदोलन में करने की बात आती है तब कुछ लोग ये पूछने लगते हैं कि मैं स्कूल छोड़के या अन्य कार्य को छोड़कर कैसे जाऊं।

साथियों ये जो प्रॉब्लम आपके साथ आता है ठीक वही प्रोवलेम सभी के साथ आता है पर जानेवाले कभी रुकते नही।अगर आज आपके घर का कोई महत्वपूर्ण कार्य निकल आये तो उस स्थिति में क्या कभी ऐसा सवाल उठाएंगे।
आप अगर इस आंदोलन में निष्ठा रखते हैं तब आपको किसी बहाने की जरूरत नही पड़ेगी और न ही कोई बाधा आपको आंदोलन में भाग लेने से कभी रोक सकती है। पर अगर आप इस आंदोलन के प्रति निष्ठा नही रखते हैं तो आप का वहां पहुंचना और न पहुंचना दोनों ही बेकार साबित होगा क्योंकि हमसब आपके उत्साह और विस्वास के बदौलत ही वहां अनशन पर सफलता पूर्वक अपने आप को कायम रख पाएंगे। ऐसे में अगर आप वहां अपना सिर्फ नाम दर्ज कराने के लिए जाना चाहते हैं और उसमे भी ये चाहते हैं कि आपका संघ आपको ढोकर वहां तक ले जाये और आपको वैसी सारी सुविधा मुहैया कराए जिससे आप सरकार के नजर में भी अच्छे बने रहें तो दोस्तों ये जान लीजिए कि कोई भी आंनन्दोलनकारी सरकार एवं व्यवस्था के विरोध में खड़ा होकर ही आंदोलन में सफलतापूर्वक भाग ले सकता है। अगर आप जाएँ तो पूरी निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के साथ अपनी जिम्मेदारी समझ के जाएँ तभी आप सहयोग दे सकेंगे। संघ कोई राजनितिक पार्टी नही है जो अपने स्वार्थ के लिये लोगों की भीड़ इकट्ठा करती है और उसके लिए उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया भी कराती हैं जबकि संघ को तो आप हम सब से सहयोग की जरूरत होती है और ये आप की और हमारी जिम्मेदारी होती है कि हम सब स्वयम अपनी पूरी प्रतिबद्धता दिखाते हुए संगठित होकर एक जगह मौजूद होकर एक संघ के रूप में अपनी लड़ाई लड़ें।
तो आइये कल 27-03-2017 को पटना के गर्दनीबाग अनशन स्थल पर अपने अपने तरीके से पहुंचकर एक संघ के रूप में संगठित होकर अपने हक़ के लिए जारी इस संघर्ष में अपनी पूर्णाहुति देकर इसे सफल बनायें और अपना हक हासिल करें।
धन्यवाद:
समीर सरस्वत
जीलाध्यक्ष Tsunss गया
8544119988
Tsunss जिंदाबाद

Recent Articles