; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

पुलिसिया जुल्म व वाटर केनन से हुए बर्बर प्रहार का सामना करने वाले आनंद कौशल की सेहत बिगड़ी

पुलिसिया जुल्म व वाटर केनन से हुए बर्बर प्रहार का सामना करने वाले आनंद कौशल की सेहत बिगड़ी ।
~पटना में चल रहे विधान सभा घेराव के चौथे दिन BPNPSS के क्रन्तिकारी प्रदेश सचिव भाई आनंद कौशल जी की सेहत बिगड़ गई है ।

23 मार्च को विधान सभा गेट पर प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे भाई आनंद कौशल जी को टारगेट कर पुलिस ने जो वाटर केनन से कई बार बर्बर प्रहार किया , उसका असर अब उनके सेहत होने लगा है जिससे उन्हें आज 26 मार्च को तेज बुखार आ गया है । वे 23 मार्च से लगातार पटना के गर्दनीबाग पर चल रहे विधान सभा घेराव में मजबूती से हम सभी के साथ डटे हुए है ।हालाँकि बुखार आते ही संघ के प्रदेश अध्यक्ष भाई पूरण कुमार जी, प्रदेश महासचिव भाई केशव कुमार जी, प्रदेश उपाध्यक्ष भाई रामपुकार सिन्हा जी , प्रदेश उपाध्यक्ष भाई जयंत कुमार सिंह जी आदि ने तुरंत संज्ञान लेते हुए तत्काल उन्हें दवा दी है । हम सभी ईश्वर से दुआ करते है कि आनंद जी को शीघ्र स्वस्थ करें ।
आपका
जयंत कुमार सिंह
प्रदेश उपाध्यक्ष
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (2565/11)
Image may contain: 3 people, people sitting and indoor

UPTET news