शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET/STET) उत्तीर्ण शिक्षकों का वेतनमान:-
यूपी - 9300 का पे-स्केल
झारखंड - 9300 का पे-स्केल
बंगाल - 9300 का पे-स्केल
दिल्ली - ₹ 32-35000
.
..
...
बिहार - ₹ 12-18000 मात्र
-----------------------------------------------------------------
मैं, अमित विक्रम, बिहार सरकार से कुछ सवाल पूछना चाहता हूँ:-
क्या यही है न्याय के साथ विकास???
क्या यही है सुशासन???
क्या यही है लोहिया का समाज़वाद???
-----------------------------------------------------------------
लेकिन साथियों,
कमी कुछ हममें भी है। हम केवल घर बैठे 'समान काम समान वेतन' चाहते हैं। फेसबुक और व्हाट्सअप पर हड़ताल की घोषणा करते हैं।
और आंदोलन के दिन पटना जाने के नाम पर हजारों बहाने बनाते हैं। कोई खुद बीमार पड़ जाता है, तो किसी के करीबी संबंधी बीमार पड़ जाते हैं। कुछ लग अन्य जरुरी कामों में व्यस्त हो जाते हैं।
लेकिन 'समान काम समान वेतन' सब को चाहिए। हमारी मानसिकता है कि कुछ लोग आंदोलन करें और लाभ सब को मिल जाए।
क्या ऐसे में हमारी लड़ाई जीती जा सकती है? क्या अपने हक़ के लिए हम संघर्ष नहीं कर सकते? क्या हमारा ज़मीर इतना गिरा हुआ है कि हमारे कुछ साथी आंदोलन करें, लाठी खाएँ और बाकी घर बैठ कर मलाई खाएँ??
आगे आपकी जो मर्ज़ी!!
--------------------------------------------------------------------
ग़र इस महा-आंदोलन में आप भागीदार बनने चाहते हैं तो
27 मार्च को 11 बजे पूवाह्न गर्दनीबाग़ पटना पहुँच कर विराट प्रदर्शन व अनिश्चितकालीन अनशन के सहभागी बनें।
--------------------------------------------------------------------
अमित विक्रम
प्रदेश सचिव
TSUNSS
यूपी - 9300 का पे-स्केल
झारखंड - 9300 का पे-स्केल
बंगाल - 9300 का पे-स्केल
दिल्ली - ₹ 32-35000
.
..
...
बिहार - ₹ 12-18000 मात्र
-----------------------------------------------------------------
मैं, अमित विक्रम, बिहार सरकार से कुछ सवाल पूछना चाहता हूँ:-
क्या यही है न्याय के साथ विकास???
क्या यही है सुशासन???
क्या यही है लोहिया का समाज़वाद???
-----------------------------------------------------------------
लेकिन साथियों,
कमी कुछ हममें भी है। हम केवल घर बैठे 'समान काम समान वेतन' चाहते हैं। फेसबुक और व्हाट्सअप पर हड़ताल की घोषणा करते हैं।
और आंदोलन के दिन पटना जाने के नाम पर हजारों बहाने बनाते हैं। कोई खुद बीमार पड़ जाता है, तो किसी के करीबी संबंधी बीमार पड़ जाते हैं। कुछ लग अन्य जरुरी कामों में व्यस्त हो जाते हैं।
लेकिन 'समान काम समान वेतन' सब को चाहिए। हमारी मानसिकता है कि कुछ लोग आंदोलन करें और लाभ सब को मिल जाए।
क्या ऐसे में हमारी लड़ाई जीती जा सकती है? क्या अपने हक़ के लिए हम संघर्ष नहीं कर सकते? क्या हमारा ज़मीर इतना गिरा हुआ है कि हमारे कुछ साथी आंदोलन करें, लाठी खाएँ और बाकी घर बैठ कर मलाई खाएँ??
आगे आपकी जो मर्ज़ी!!
--------------------------------------------------------------------
ग़र इस महा-आंदोलन में आप भागीदार बनने चाहते हैं तो
27 मार्च को 11 बजे पूवाह्न गर्दनीबाग़ पटना पहुँच कर विराट प्रदर्शन व अनिश्चितकालीन अनशन के सहभागी बनें।
--------------------------------------------------------------------
अमित विक्रम
प्रदेश सचिव
TSUNSS