Random-Post

मधुबनी में सात सौ शिक्षक अभ्यर्थियों के नियोजन पर ग्रहण

मधुबनी | नगर संवाददाता जिला परिषद के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक के सात सौ शिक्षक अभ्यर्थियों के नियोजन पर ग्रहण लग गया है। शिक्षक नियोजन पैनल निर्माण समिति ने सोमवार को बैठक कर 25 जनवरी तक होने वाले नियोजन पर फिलहाल रोक लगा दी है।
रोक का कारण विभाग से प्राप्त रोस्टर में खामी रहने को बताया गया है। जिला परिषद अध्यक्ष शीला देवी की अध्यक्षता में डीडीसी सह कार्यपालक पदाधिकारी सह सचिव हाकिम प्रसाद, पार्षद उदय कुमार मंडल और डीपीओ स्थापना भी मौजूद थे। पैनल निर्माण समिति की बैठक डीडीसी कार्यालय कक्ष में हुई। शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ द्वारा महिलाओं के 35 प्रतिशत और स्वतंत्रता सेनानी के उत्तराधिकारी को 2 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण संबंधी प्रावधान रोस्टर नहीं उपलब्ध कराये जाने पर विचार-विर्मश किया गया। पैनल निर्माण समिति ने 25 जनवरी को होने वाली निर्धारित नियोजन प्रक्रिया को स्थगित करते हुए डीपीओ शिक्षा को विषयवार संशोधित रोस्टर एवं विद्यालयवार रिक्ति प्राप्त होने के उपरांत नियोजन प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति बनी। इसके लिए विभाग को नियोजन के लिए तिथि निर्धारित करने के लिए विभाग को लिखने पर सदस्यों ने सहमति जताई। बैठक में जिला परिषद के प्रदीप कुमार गोईत, पवन कुमार, रंधीर कुमार आदि थे।

Recent Articles