बक्सर : जिला पर्षद नियोजन पर फिलहाल ग्रहण लग गया. तीन फरवरी को
बंटनेवाला नियोजन पत्र अब नहीं बंटेगा. आगे कब बंटेगा इसकी घोषणा भी नहीं
हुई है. ऐसे में नियोजन पत्र पाने के इंतजार में बैठे अभ्यर्थियों को
निराशा हाथ लगी है. स्थापना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विनायक पांडेय ने
बताया कि जिला पर्षद के जिला पार्षदों ने आवेदनों की जांच पर सवाल उठाया है
और असंतुष्टि जतायी है. ऐसे में पुन: जांच कराने का फैसला लिया गया है,
जिसके कारण तीन फरवरी को बंटनेवाले नियोजन पत्र की तिथि को रद्द कर दिया
गया है. अब पुन: आवेदनों की जांच के बाद ही नियोजन पत्र को बांटा जायेगा.
ऐसे में अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने के लिए अभी और इंतजार करना
पड़ेगा. उल्लेखनीय है कि 17 दिसंबर को एमपी हाइ स्कूल बक्सर में
अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग हुई थी, जिसमें हाइ स्कूल के लिए कुल 1626
अभ्यर्थियों ने और प्लस टू के लिए 68 अभ्यर्थियों ने काउंसेलिंग कराया था.
जिला पर्षद में कुल 556 शिक्षक के पद हैं. जिसके के लिए काउंसेलिंग कराया
जाना था. हालांकि नियोजन रद्द होने के कारण अभ्यर्थियों को काफी परेशानी
हुई है.
नगर पर्षद के लिए बंटेगा नियोजन पत्र
हालांकि नगर पर्षद क्षेत्र के लिए शिक्षक नियोजन की पूरी प्रक्रिया
यथावत है. तीन फरवरी को इसके लिए नियोजन पत्र एमपी हाइ स्कूल बक्सर में
बंटेगा. नियोजन की पूरी तैयारी विभागीय अधिकारी और कर्मचारी ने पूरी कर ली
है. नगर पर्षद बक्सर और डुमरांव में कुल 89 पद शिक्षक के हैं.