TSS : जब परिवर्तन होता है तो किसी को भरोसा नहीं होता है, लेकिन बाद में वो हो जाता है

"जब परिवर्तन होता है तो किसी को भरोसा नहीं होता है, लेकिन बाद में वो हो जाता है।"
बांका जिला के प्रखंड अमरपुर के टेट शिक्षकों के अपने अधिकारों के प्रति जागृति का परिणाम है कि आज अमरपुर प्रखंड के टेट शिक्षक अपने घर TSS के निर्माण में सफल हुआ।
हमें सभी टेट शिक्षक साथियों से जुड़ते हुए आगे बढ़ते रहना हैं और अपने अधिकार "जिला संवर्ग के शिक्षक सहित समान कार्य समान वेतन" के अधिकार को हासिल करना है। हम सभी को टेट शिक्षकों को एकजुट करना और टेट शिक्षकों के हितों को सरकार के षड्यंत्रों से सुरक्षित रखना है। हमें अपने अधिकारों को पुनः अन्य संघों के द्वारा बेचे जाने से बचाना है, और किसी भी प्रकार के धोखे और सरकार के षड्यंत्र से बचने और अपने अधिकारों की मांग को सशक्त तरीके से रखने के लिए हम सभी टेट शिक्षकों को अपने घर TSS के नीचे संगठित होना है। इसी के अंतर्गत बांका जिले के अमरपुर प्रखंड में TET शिक्षक संघ(TSS)अमरपुर प्रखंड इकाई का गठन आज दिनांक -11/02/2017 को अमरपुर प्रखंड के टेट शिक्षकों के द्वारा संपन्न किया गया।
बैठक की अध्यक्षता TSS जिलाध्यक्ष विश्वजीत आजाद जी द्वारा और मंच संचालन जिला सचिव निरंजन पांडेय जी द्वारा किया गया। टेट शिक्षकों के द्वारा अपने विचारों से सभी को अवगत कराया गया। टेट शिक्षक नौशाद जी के द्वारा टेट शिक्षकों के अपने घर TSS की आवश्यकता से सभा को अवगत कराया गया। साथ ही शिक्षा के अधिकार कानून के विभिन्न पक्षों को भी सामने रखा गया और टेट शिक्षकों को एकजुट होने का आवाह्न किया गया। संगठन मंत्री श्री प्रवीण सिंह के द्वारा टेट शिक्षकों के अपने घर के निर्माण पर बल देते हुए कहा गया कि सभी का स्वप्न होता है कि अपना एक घर हो। और अपने घर में सभी प्रकार की आजादी होती है, जिससे हम सभी निर्णय स्वतन्त्र होकर लेते हैं। और ये स्वतन्त्र निर्णय हमारे प्रगति में सहायक सिद्ध होते हैं। जिलाध्यक्ष विश्वजीत आजाद ने कहा कि आपको क्या करना है इस बात का निर्णय आप स्वयम कर सकते हैं, क्योकिं आप स्वयम अपने भविष्य के निर्माता ही नहीं बल्कि देश के भविष्य के निर्माता भी है। उर्दूप्रकोष्ट प्रभारी मस्कुर जी ने कहा कि शिक्षक अपना स्वतन्त्र निर्णय लेने में सक्षम हैं किंतु एक शिक्षक यदि अपना निर्णय किसी और के इशारे पर निर्धारित करते हैं तो ऐसे शिक्षकों को आत्मावलोकन की आवश्यकता है। इस लिए यह आवश्यक है कि शिक्षक सच्चाई से अवगत हों और शिक्षा के अधिकार कानून को विस्तृत अध्ययन करें, और अपने अधिकारों, अपनी शक्तियों को जाने ताकि टेट शिक्षक बिना किसी दुविधा, बिना किसी शंका के सही रास्ते का चुनाव कर सकें।
अमरपुर प्रखंड में कार्यरत जुझरू, कर्मठ और अपने अधिकारों के प्रति जागृत TET शिक्षकों ने अपना कीमती एवं बहुमूल्य समय प्रदान कर एक सशक्त नेतृत्वकर्ता का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से किया ताकि अपने अधिकारों की लड़ाई को अपने तरीके से लड़ा जाये। अमरपुर प्रखंड अध्यक्ष के रूप में अमित चन्दन जी, उपाध्यक्ष के रूप में पंचम कुमार यादव जी, सचिव के रूप में शाहबुद्दीन जी, कोषाध्यक्ष के पद पर रिंकू झा, सोशल मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार साह, प्रवक्ता मोहम्मद साजिद आलम, उर्दू प्रकोष्ठ प्रभारी मोहम्मद सहजाद अली, संगठन मंत्री शुभम वत्स, सहसंगठन मंत्री वरुण कुमार, का चयन लोकतान्त्रिक पद्दति से किया गया। इस अवसर पर रजनीश कुमार, जयशंकर प्रसाद, ऋतुराज, रंजन कुमार, धीरज कुमार, दिलीप कुमार, खगेश कुमार, तनवीर, सरीक आलम, तौसीफ आलम जैसे जुझारु और अपने अधिकारों के लिए जागरूक दर्जनों टेट शिक्षक उपस्थित थे।

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today