Random-Post

7th pay के अनुसार minimum 21000/- मूलवेतन होना चाहिए

प्राथमिक शिक्षक संघ ने १०/०२/२०१७ को वेतन आयोग के समक्ष अपनी बातें मिल रही वेतनमान के अनुसार बिंदु बार हर बातरखी ,जिसका निराकरण वेतन आयोग कर सके।
अंत में इस संघ के मठाधीश नियोजित शिक्षक के लिए एक लाईन समान काम का समान वेतन जोड़ दिऐ है। आप सभी अवगत होगे कि वेतन आयोग वेतन पुनरीक्षण करती है ।मिल रही वेतनमान की विसंगतियाँ को दुर कर सकती है। 6th वेतनमान के आधार पर जो वेतनमान नियोजित शिक्षक को दिया गया है उसके विसंगति को दुर किये बिना अप्रशिक्षित या प्रशिक्षित नियोजित शिक्षक को 7th pay का पुरा लाभ नही मिल पायेगा। 7th pay में 2.57 से गुणा कर मूलवेतन तय किया जायेगा। 7th pay के अनुसार minimum 21000/- मूलवेतन होना चाहिए ।इस विसंगति की ओर कोई संघ अपनी बात आयोग समक्ष नही रख पा रहा है केवल समान काम के समान वेतन के अलावे।

Recent Articles