Random-Post

धरने पर बैठे शिक्षक तो निकला भुगतान का आदेश

मुजफ्फरपुर : मध्य विद्यालय साहेबगंज के शिक्षक राजेश्वर राय शनिवार को धरने पर बैठे तो वेतन भुगतान का आदेश जारी हुआ। लेकिन, प्रतिनियोजन का आदेश रद नहीं हो सका। शिक्षक राजेश्वर राय का 24 महीनों से वेतन भुगतान लंबित है।
कार्यालय का चक्कर लगाते-लगाते थक चुके, लेकिन आदेश जारी नहीं हो सका। विभाग के रवैए से तंग आकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए। धरना पर बैठने के चंद घंटे के अंदर भुगतान का आदेश जारी हो गया। उन्होंने बताया कि जुलाई 2014 में मध्य विद्यालय महवल से मध्य विद्यालय साहेबगंज स्थानांतरित कर दिया गया था। विभाग के निर्देश के आलोक में स्थानांतरित स्कूल में योगदान दिया। करीब पांच महीने बाद एलपीसी मिली। जबकि साहेबगंज में वेतन भुगतान के लिए एलपीसी जमा की। इसके बाद कहा गया कि वेतन भुगतान पर रोक है। लेकिन, वेतन पर रोक से संबंधित पत्र नहीं दिया गया।
शिक्षक राजेश्वर राय की मानें तो पिछले दिनों साहेबगंज प्रखंड शिक्षा अधिकारी ने पूर्व के विद्यालय के लिए विरमित कर दिया। जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के बिना प्रखंड शिक्षा अधिकारी शिक्षकों को विरमित कर रहे हैं। जबकि प्रतिनियोजन पर रोक है।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles