Random-Post

14 तक हर हाल में उपलब्ध कराएं शेष शिक्षकों के प्रमाण पत्र

मोतिहारी । शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन से संबंधित अभिलेखों व नियोजित शिक्षकों के अवशेष प्रमाण पत्र (फोल्डर फाइल) उपलब्ध कराने के लिए तिथि का निर्धारण कर दिया है। इसके तहत संबंधित नियोजन इकाइयों को 14 जून तक हर हाल में अवशेष फोल्डर फाइल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
इस बावत डीईओ कुमार सहजानंद ने शनिवार को मोतिहारी व रक्सौल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के अलावा नगर पंचायतों में अरेराज, ढाका, चकिया, मेहसी, सुगौली, पकड़ीदयाल व केसरिया, सभी बीडीओ व सभी पंचायत सचिव को पत्र जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में नियोजित सभी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच प्रक्रिया चल रही है। इस क्रम में कई नियोजन इकाईयों द्वारा बीईओ के माध्यम से नियोजित शिक्षकों के फोल्डर फाईल निगरानी जांच हेतु उपलब्ध करायी गयी है लेकिन कुछ नियोजन इकाईयों के जिम्मे फोल्डर फाईल अभी भी अवशेष है जिसे अविलंब जमा कराया जाना आवश्यक है। साथ ही नियोजन इकाईयों को कहा गया था कि नियोजन से संबंधित आवश्यक अभिलेखों में आवेदन प्राप्ति पंजी, मेधा सूची पंजी, कार्यवाही पंजी, काउंस¨लग पंजी सुरक्षित रखा जाए ताकि आवश्यकतानुसार निगरानी विभाग के प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को हस्तगत कराया जा सके। इसके लिए अपने क्षेत्र के संबंधित नियोजन इकाईयों से प्राप्त कर डीईओ कार्यालय में उपलब्ध कराने के लिए बीईओ को जिलास्तरीय बैठकों में निर्देशित किया गया है लेकिन इस दिशा में उपलब्धता शून्य है। वहीं, नियोजन से संबंधित उक्त अभिलेखों की मांग निगरानी द्वारा की गयी है। डीइओ ने कहा कि अनिवार्य रूप से नियोजन से संबंधित अभिलेखों की सत्यापित प्रति व अवशेष फोलडर फाईल अपने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व विद्यालय अवर निरीक्षक को 14 जून तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे ताकि इसे निगरानी विभाग को हस्तगत कराया जा सके। यहां बताते चले कि जिले में नियोजित प्रारंभिक स्तरीय कुल शिक्षकों की संख्या 15662 है। इस तुलना में 10 हजार 22 फोल्डर निगरानी को हस्तगत कराया जा चुका है जबकि 3111 फोल्डर निगरानी को हस्तगत कराने के लिए विभाग के पास तैयार है। वहीं, अभी भी 2529 शिक्षकों के फोल्डर उपलब्ध होना अवशेष है।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles