Random-Post

शिक्षा कार्यालय परिसर में शिक्षकों ने दिया धरना

गोपालगंज। 24 वर्षीय प्रोन्नति के साथ ही अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने शनिवार को जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में धरना दिया। धरना के दौरान यह एलान किया गया कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो आगामी 13 जून से शिक्षक अनिश्चित कालीन धरना देंगे।

शनिवार को ग्रेड तीन की प्रोन्नति, नियोजित एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों के नियमित व बकाए वेतन के भुगतान की मांग को लेकर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामेश्वर उपाध्याय की अध्यक्षता में शिक्षक जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में धरना पर बैठ गए। धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि संगठन के लगातार दबाव के बाद शिक्षा विभाग ने शनिवार को जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक के लिए तिथि निर्धारित किया है। अगर इस बैठक में शिक्षकों की मांगों के संबंध में ठोस नतीजा नहीं निकला तो शिक्षक 13 जून से अनिश्चितकालीन धरना देंगे। धरना पर बैठने वालों में छोटेलाल प्रसाद गुप्ता, वंशीधर मिश्र, राजेन्द्र दुबे, विश्वरंजन स्वरूप पाठक, अवध बिहारी सिंह, रामबाबू गुप्ता, अभय राय, वीरेश्वर सिंह, गौतम मांझी, शंकर यादव, शंकर महतो, अकबर हुसैन, सत्यनारायण प्रसाद, नरेन्द्र सिंह, सुशीला कुमारी, नीलम कुमारी, विनोद सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, छोटेलाल चौधरी, सुनील दुबे, मनोज यादव, मनोज पाण्डेय, अली इमाम, अरविंद तिवारी, धर्मनाथ तिवारी सहित काफी संख्या में शिक्षक शामिल रहे।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles