मोतिहारी : डायट मोतिहारी में 100 सीट बढ़ने की उम्मीद है. सीट
वृद्धि को लेकर एनसीटीइ की दो सदस्यीय टीम ने मंगलवार को डायट का निरीक्षण
किया. टीम में एमएस यूनिवर्सिटी गुजरात से आये प्रो आशुतोष विश्वाल व
आंध्रप्रदेश से आये डाॅ शालिना पॉल ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
का निरीक्षण किया. निरीक्षण दल के सदस्यों ने बताया कि कॉलेज में 100 सीटों
पर नामांकन लिया जाता है. 100 सीट और बढ़ाने के लिए डायट द्वारा एनसीटीइ
को आवेदन दिया गया था.
उन्होंने बताया कि सीट बढ़ाने के लिए संस्थान में इंफ्रास्ट्रक्चर,
बिल्डिंग व मनोबल का होना अनिवार्य है और इन शर्त्तों को डायट मोतिहारी
पूरा करता है. उन्होंने बताया कि वे डायट के वर्ग कक्ष, पुस्तकालय, लैब,
हॉस्टल के साथ-साथ संचालित वर्गों का मुआयना किया. अधिकारियों ने बताया कि
वे अपना प्रतिवेदन एनसीटीइ को सौपेंगे. वहीं डायट के वरीय व्याख्याता
उपेंद्र बैठा ने बताया कि इस संस्थान को लाइट ऑफ सीटी बनाने की योजना है.
मौके पर प्राचार्य मदन प्रसाद, अरुण कुमार सहित डायट के सभी शिक्षक व कर्मी
मौजूद थे.