; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

मांगों को ले माध्यमिक शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

सीतामढ़ी :  समान काम के बदले समान वेतन की मांग की लेकर जहां सोमवार को जिले के माध्यमिक शिक्षक एक दिवसीय हड़ताल पर रहे, वहीं विशाल विरोध रैली निकाल मुख्यालय डुमरा स्थित समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान माध्यमिक शिक्षकों ने जहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, वहीं समान काम के लिए समान वेतन देने का नारा बुलंद किया. शिक्षकों ने उच्चतम न्यायालय के न्यामूर्तिद्वय जगदीश सिंह खेहर व एसए बालिया की खंडपीठ द्वारा 26 अक्टूबर 2016 को दिए गए समान काम के लिए समान वेतन संबंधी आदेश का पालन कराने की मांग की.
 
मुख्यालय डुमरा के एमपी हाईस्कूल से जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, सचिव आलोक रंजन व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजीव कुमार पांडेय के नेतृत्व में सैकड़ों महिला-पुरुष माध्यमिक शिक्षकों की विरोध रैली निकली. जो शंकर चौक, कुमार चौक व कोर्ट कैम्पस होते हुए समाहरणालय पहुंची. जहां शिक्षकों ने हक के लिए आवाज उठाई. साथ ही शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन शिक्षकों की संवैधानिक व नैतिक  मांग है. उच्चतम न्यालय ने राज्य सरकारों को संवैधानिक निर्देश दिया था. वहीं कहा था कि हर हाल में राज्य सरकारे इसका पालन करें. बावजूद इसके राज्य सरकार उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन नहीं कर रहीं है. वहीं कहा कि अगर सरकार उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन नहीं करती है तो बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ आंदोलन जारी रखेगी. मौके पर उमेश कुमार आलोक, एसएन झा, संजीव कुमार ठाकुर, संगीता चौधरी, दबीर अहमद, डा परवीन कुमार, डा निर्मल कुमार, मोहन सिंह, अतुल कुमार, अजीत कुमार, अजय कुमार रंजन, धनंजय कुमार आिद थे़ 

, रमेश कुमार, अजय रंजन, अरूण कुमार झा, अजीत कुमार पाठक, पंकज कुमार, रजाउर रश्मा, राकेश कुमार, ममता कुमारी, मधुबाला व नुसरत जहां आदि मौजूद थी.

UPTET news