Random-Post

मिले समान वेतन का लाभ : मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर  : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने सोमवार को समान काम-समान वेतन की मांग को लेकर समाहरणालय में प्रदर्शन किया. संघ ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्रक भेजा, उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करने की मांग की है.सुबह 11 बजे से शिक्षकों का जुलूस बीबी कॉलेजिएट से निकलकर समाहरणालय पहुंचा. 
 
 जिलाध्यक्ष उमाकिंकर ठाकुर व सचिव देव शंकर प्रसाद सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि एक जुलाई 2015 से माध्यमिक शिक्षकाें के लिए लागू वेतनमान अपमानजनक है. माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षकों को 5200-20200 का वेतनमान देकर सरकार ने असंतुष्ट किया है. सरकार के साथ बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने लिखित समझौता किया था, जिसमें 9300-34800 का न्यूनतम वेतनमान देने के संबंध में विचार करने का आश्वासन दिया गया था.
 

उच्चतम न्यायालय ने राज्य सरकार को संवैधानिक निर्देश दिया है कि लोक कल्याणकारी निर्देशों को लागू करें. न्यायालय के सम्मान में माध्यमिक शिक्षक तब तक शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करते रहेंगे, जब तक सरकार उन्हें समान वेतन नहीं देगी. शिक्षक नेताओं ने कहा अपने हक की लड़ाई में सभी शिक्षकों को एकजुटता दिखाते हुए सरकार पर दबाव बनाना है.

Recent Articles