नियुक्त शिक्षकों को स्थानांतरण का मिले अवसर

अररिया। अंचल प्रारंभिक शिक्षक संघ सिकटी द्वारा सोमवार को बीआरसी भवन बरदाहा में बैठक आयोजित की गई। आगामी एक दिसंबर को पटना में शिक्षकों के धरना प्रदर्शन को सफल बनाए जाने को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचल प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष संजय नंदन विश्वास ने की।
बैठक में अध्यक्ष व सचिव राजेश मिश्र ने संयुक्त रूप से बताया कि आगामी एक दिसंबर को शिक्षक संघ द्वारा पटना में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाना है। जिसमें शिक्षकों की मुख्य मांग नियोजित शिक्षकों को सामान्य कार्य के लिए सामान्य वेतन दिया जाय, प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति के लिए शिथिलीकरण का आदेश निर्गत किया जाय, अनुकंपा पर नियुक्ति प्रशिक्षण की अनिवार्यता को समाप्त किया जाय, मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक एवं स्नातक वेतनमान में प्रोन्नति की जाए। मध्याह्न भोजन योजना में शिक्षकों से गलत ढंग से राशि वसूली पर रोक लगायी जाय ,तथा इस योजना से शिक्षकों को मुक्त किया जाय, 34540 कोटी में नियुक्त शिक्षकों को अपने अपने जिलों में स्थानांतरण का अवसर दिया जाय। मांगों को लेकर अधिक से अधिक संख्या में एक दिसंबर को पटना में धरना प्रदर्शन में शिक्षकों से भाग लेने की अपील की। इस बैठक में शिक्षक गिरानंद रजक, सत्यनारायण मंडल, शरण देव पासवान, भदई सरदार, चन्द्रभूषण मिश्र, नरेश पासवान, बन्देलाल सरदार, महानंद रजक, अरूणधती कुमारी, सुदर्शन आदि कई शिक्षक उपस्थित थे।

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today