Random-Post

समान कार्य के बदले समान वेतन मिले

भागलपुर : समान कार्य के लिए समान वेतन को लेकर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से सोमवार को कार्यालय से जुलूस निकाला. शहर के मुख्य चौक-चौराहों होते हुए जुलूस समाहरणालय पहुंचा. मांगों का प्रतिवेदन शिक्षकों ने जिलाधिकारी को सौंपा. जुलूस में शिक्षकों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी की. संगठन के सचिव डॉ सत्यजीत कुमार ने कहा कि कोर्ट के फैसला आने के बाद सरकार शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.
 
प्रमंडलीय सचिव डॉ अशोक कुमार यादव ने कहा कि मांग पूरा नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा. राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण झा ने कहा कि कोर्ट के निर्णय आने के बाद भी सरकार साेयी है. सदर अनुमंडल सचिव डॉ रवि शंकर ने कहा कि शिक्षकों की मांग काे हर हाल में सरकार को पूरा करने पड़ेंगे. इस मौके पर शिक्षक मो नसीम आलम, मनोज कुमार, डॉ संजीव कुमार, जय शंकर प्रसाद, डॉ राजीव, सौरभ, रविकांत, डॉ अजय, भगवती रंजन पांडे, कैलाश साह आदि उपस्थित थे.

समाहरणालय में प्रदर्शन करते शिक्षक.

Recent Articles