Random-Post

CDS 2016 : जीके के प्रश्नों में उलझे अभ्यर्थी

पटना। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मलित रक्षा सेवा (सीडीएस) की परीक्षा रविवार को शहर के 21 केंद्रों पर हुई। इसमें जेनरल नॉलेज (जीके) के प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को काफी परेशान किया। केंद्र से निकल रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा में अंग्रेजी के प्रश्न पिछले साल की तुलना में अपेक्षाकृत काफी आसान रहे।
सुबह नौ बजे से शाम पांच तक परीक्षा आयोजित हुई। तीन पालियों में अलग-अलग पेपर की परीक्षा हुई।
40 फीसद जाएगा कटऑफ
सिविल सेवा द्वारा आयोजित सम्मलित रक्षा सेवा के लिए ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) एवं इंडियन मिल्ट्री एकेडमी (आइएमए) के लिए अभ्यर्थियों ने आवेदन दिए थे। इसके लिए एक ही परीक्षा आयोजित हुई। प्रतियोगी परीक्षा के विशेषज्ञ डॉ. रहमान ने कहा कि सम्मलित सेवा परीक्षा में किसी प्रकार की आरक्षण की सुविधा नहीं दी गई है। डॉ. रहमान ने कहा कि इस बार कटऑफ 40 फीसद तक जाएगा।
गलत उत्तर के लिए कटेंगे अंक
ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी की परीक्षा में गणित विषय की परीक्षा नहीं ली जाती है, जबकि इंडियन मिल्ट्री एकेडमी में इंटर स्तर के गणित के सवाल पूछे जाते हैं। परीक्षार्थियों को अंग्रेजी, गणित एवं सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को हल करना पड़ा। इसमें अंग्रेजी, गणित एवं सामान्य ज्ञान विषय के लिए विषयवार 120 प्रश्न थे, जबकि अलग-अलग विषय के प्राप्तांक 100 थे। सम्मलित रक्षा सेवा की परीक्षा तीन पालियों में हुई। इसमें अंग्रेजी, गणित एवं सामान्य ज्ञान के पेपर हल करने थे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटने का प्रावधान था। इस कारण परीक्षार्थी सोच-समझकर प्रश्नों को हल करने में लगे थे।
केंद्र पर परीक्षार्थियों ने किया हंगामा

बुद्धा कॉलोनी स्थित बीडी पब्लिक स्कूल केंद्र पर परीक्षार्थियों ने बैग रखने को लेकर हंगामा किया। दूर-दराज वाले परीक्षार्थी बैग और मोबाइल फोन साथ लाए थे। स्कूल प्रबंधन ने इन सामान को परीक्षा हॉल से बाहर रखने का निर्देश दिया गया, लेकिन परीक्षार्थियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इस कारण स्कूल प्रशासन को परीक्षा आयोजित करने में थोड़ी परेशानी हुई।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles