Advertisement

शिक्षक नियुक्ति को सरकार पर बनाया जाएगा दबाव

मुंगेर । संगीत शिक्षक संघर्ष समिति के कार्यकारणी एवं सदस्यों के बैठक आर्य समाज परिसर में रविवार को शकुंतला कुमारी की अध्यक्षता में की गई। इसमें मुख्य रूप से गोल्ड मेडलिस्ट नटराज सहित बिहार के अनेक जिले के प्रतिनिधियों ने भाग ली।
बैठक की शुरुआत गत बैठक की समीक्षा और मुंगेर जिला सहित अन्य जिला में संगीत शिक्षकों की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार को बधाई दी गई। साथ ही शेष बचे नियोजन ईकाई को नियुक्ति करने के लिए समिति की ओर से दवाब बनाने का निर्णय लिया गया। खगड़िया से आए जयंकात ने कहा कि हमारा इतिहास है कि गुलाम भारत को आजादी मिली। इसी तरह संगठन के माध्यम से शिक्षक आगे बढ़ेंगे। वही राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि नियुक्ति और नियमावली मामले में पूरे बिहार के शिक्षक को एक होना होगा। यूनिवर्सिटी के नियमावली के अनुसार बहाली प्रकिया चलती रहे ओर डिग्री के साथ छेड़छाड़ नहीं किया जाए। सचिव उदय कुमार ने कहा कि विभाग द्वारा जारी पत्रों पर चर्चा की और राज्य सरकार से मांग किया कि नियुक्ति प्रक्रिया को और साधारण बनाएं। सलाहकार कंचन ने कहा कि राज्य सरकार संगीत शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया पूरी कर आगामी नियुक्ति प्रक्रिया में संगीत अभ्यार्थियों के नियोजन के लिए घोषणा करें। इन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की भांति राज्य के संगीत शिक्षकों को भी सभी सुविधा दी जाए। इस बैठक में जयकांत ¨सह, जवाहर पोद्दार, रूबी कुमारी, सीमा कुमारी, मीरा शर्मा, रिमझिम कुमारी, सजला कुमारी, नंद कुमार गुप्ता, उदय शंकर, कृष्ण कुमार, पवन भारतीय, श्रृष्टि कुमारी, संजय कुमार एवं संगीता कुमारी उपस्थित थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates