पटना। कार्यालय संवाददाता बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए विभाग ने सामंजन की प्रक्रिया शुरू की है। इस प्रक्रिया के तहत शिक्षकों को एक स्कूल से हटा कर दूसरे स्कूल में सामंजन करना था। इस प्रक्रिया में स्कूल को वरीय, महिला और विकलांग शिक्षकों को छूट मिलनी थी, लेकिन कुछ प्रखंडों में नियमों की धज्जियां उड़ा दी गई हैं।
उन शिक्षकों का सामंजन किया गया है, जो वरीय भी हैं और छठी से आठवीं तक की कक्षाएं लेती हैं। जबकि सूची में केवल पांचवीं तक के शिक्षकों को शामिल किया जाना था। शुक्रवार को डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस तरह के कई मामले सामने आए।11 नंवबर तक पूरा कर लेना है कार्यसामंजन प्रक्रिया को लेकर शुक्रवार को डीएम की अध्यक्षता में विचार-विमर्श कार्यशाला आयोजित की गई थी। इस कार्यशाला में जिला शिक्षा पदाधिकारी एम दास, जिला नियोजन कार्यक्रम पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, नगर परिषद के अध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकरी, प्रखंड शिक्षक पदाधिकारी सहित कई लोग मौजूद थे।समीक्षात्मक बैठक कर सुधारी जाएगी त्रुटिसूची में हुई गलतियों को सुधारा जाएगा और हर फेरबदल करने से पहले नियोजन ईकाइयों को बताना होगा। नियोजन इकाई 24 अक्टूबर से पांच नवंबर तक अध्यक्ष से अनुमति प्राप्त कर 10 नवंबर तक निश्चित रूप से सामंजन का आदेश जारी कर देना है। नियोजन ईकाई के सदस्य सचिवों को यह ध्यान रखना होगा कि शिक्षकों का सामंजन अपने नियोजन ईकाई में ही हो। बीईओ ने मांगे सुझावपटना सदर की प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने डीईओ से सुझाव मांगा कि पटना सदर के पांच पंचायत जैसे पश्चिमी दीघा, पूर्वी दीघा, उत्तरी मेनपुरा, पश्चिमी मेनपुर, पूर्वी मेनपुरा, नगर निगम में चला गया है। यहां पर शिक्षकों का समायोजन कैसे हो इस बाबत दिशा-निर्देश मांगा गया।पटना जिला में 220 शिक्षकों का हुआ सामंजनपटना जिला के 220 शिक्षकों का सामंजन हुआ है। इसमें से पटना नगर निगम शिक्षक 57 और प्रखंड शिक्षक 163 हैं। इसमें 80 महिला और 140 पुरुष हैं। सबसे अधिक विक्रम में 24 शिक्षकों का सामंजन हुआ है। इसके बाद नौबतपुर में 18।, सबसे कम बाढ़, मालसलामी, दनियावां में हुआ है। यहां एक-एक शिक्षकों का सामंजन हुआ है। बांकीपुर में आठ, महेन्द्रू में 17, गर्दनीबाग में पांच, गोलघर में चार, गुलजारबाग में तीन, मालसलामी में एक, चौक में तीन, पटना सदर में 11, फुलवारी में 14, दानापुर में 13, मोकामा में पांच, बाढ़ में एक, पंडारक में छह, खुसरूपुर में चार, बेलछी में पांच, दनियावां में एक, धनरूआ में आठ, संपतचक में 10, पुनपुर में चार, मसौढ़ी में सात, पालीगंज में पांच, दुल्हिनबाजार में 13, विक्रम में 12, मनेर में सात और नौबतपुर में 18 शिक्षकों का सामंजन हुआ है। कोट:प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा तैयार सूची एनआईसी के वेबसाइट पर अपलोड की गई है। यह प्रयोगात्क (टेंटेटिव) सूची है। नियोजन इकाई चाहें तो इसमें फेरबदल कर सकती हैं, लेकिन उन्हें कारण बताना होगा। सामंजन पांचवी तक के शिक्षकों का ही होना था। एम दास, जिला शिक्षा पदाधिकारी
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
उन शिक्षकों का सामंजन किया गया है, जो वरीय भी हैं और छठी से आठवीं तक की कक्षाएं लेती हैं। जबकि सूची में केवल पांचवीं तक के शिक्षकों को शामिल किया जाना था। शुक्रवार को डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस तरह के कई मामले सामने आए।11 नंवबर तक पूरा कर लेना है कार्यसामंजन प्रक्रिया को लेकर शुक्रवार को डीएम की अध्यक्षता में विचार-विमर्श कार्यशाला आयोजित की गई थी। इस कार्यशाला में जिला शिक्षा पदाधिकारी एम दास, जिला नियोजन कार्यक्रम पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, नगर परिषद के अध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकरी, प्रखंड शिक्षक पदाधिकारी सहित कई लोग मौजूद थे।समीक्षात्मक बैठक कर सुधारी जाएगी त्रुटिसूची में हुई गलतियों को सुधारा जाएगा और हर फेरबदल करने से पहले नियोजन ईकाइयों को बताना होगा। नियोजन इकाई 24 अक्टूबर से पांच नवंबर तक अध्यक्ष से अनुमति प्राप्त कर 10 नवंबर तक निश्चित रूप से सामंजन का आदेश जारी कर देना है। नियोजन ईकाई के सदस्य सचिवों को यह ध्यान रखना होगा कि शिक्षकों का सामंजन अपने नियोजन ईकाई में ही हो। बीईओ ने मांगे सुझावपटना सदर की प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने डीईओ से सुझाव मांगा कि पटना सदर के पांच पंचायत जैसे पश्चिमी दीघा, पूर्वी दीघा, उत्तरी मेनपुरा, पश्चिमी मेनपुर, पूर्वी मेनपुरा, नगर निगम में चला गया है। यहां पर शिक्षकों का समायोजन कैसे हो इस बाबत दिशा-निर्देश मांगा गया।पटना जिला में 220 शिक्षकों का हुआ सामंजनपटना जिला के 220 शिक्षकों का सामंजन हुआ है। इसमें से पटना नगर निगम शिक्षक 57 और प्रखंड शिक्षक 163 हैं। इसमें 80 महिला और 140 पुरुष हैं। सबसे अधिक विक्रम में 24 शिक्षकों का सामंजन हुआ है। इसके बाद नौबतपुर में 18।, सबसे कम बाढ़, मालसलामी, दनियावां में हुआ है। यहां एक-एक शिक्षकों का सामंजन हुआ है। बांकीपुर में आठ, महेन्द्रू में 17, गर्दनीबाग में पांच, गोलघर में चार, गुलजारबाग में तीन, मालसलामी में एक, चौक में तीन, पटना सदर में 11, फुलवारी में 14, दानापुर में 13, मोकामा में पांच, बाढ़ में एक, पंडारक में छह, खुसरूपुर में चार, बेलछी में पांच, दनियावां में एक, धनरूआ में आठ, संपतचक में 10, पुनपुर में चार, मसौढ़ी में सात, पालीगंज में पांच, दुल्हिनबाजार में 13, विक्रम में 12, मनेर में सात और नौबतपुर में 18 शिक्षकों का सामंजन हुआ है। कोट:प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा तैयार सूची एनआईसी के वेबसाइट पर अपलोड की गई है। यह प्रयोगात्क (टेंटेटिव) सूची है। नियोजन इकाई चाहें तो इसमें फेरबदल कर सकती हैं, लेकिन उन्हें कारण बताना होगा। सामंजन पांचवी तक के शिक्षकों का ही होना था। एम दास, जिला शिक्षा पदाधिकारी