मधेपुरा। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में उर्दू और बंगला शिक्षक ों के नियोजन को लेकर बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख किरण कुमारी ने की ।बैठक में बीडीओ शशिभूषण कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ¨वदेश्वरी प्रसाद साह, संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव और मुखिया उपस्थित हुए ।
नियोजन को लेकर सरकार दिशा निर्देश से अवगत कराया गया ।बैठक में बताया गया कि प्रखंड और पंचायत शिक्षकों का नियोजन रिक्ति के अधार पर किया जाना है।
================
पूर्व के आवेदन पर तैयार होगी सूची
पूर्व में प्राप्त आवेदन के आधार पर मेधा सूची तैयार कर नियोजन की प्रक्रिया अपनाया जाना है। नए सिरे से आवेदन लेने का प्रावधान नही है ।नियोजन पारदर्शिता के साथ कैंप लगा कर किया जाना है ।इस प्रखंड क्षेत्र में बंगला शिक्षको के लिए कोई रिक्ति नही है ।ऐसे में महज उर्दू शिक्षको का ही नियोजन होना है । नियोजन के लिए 14 से 18 नवंबर तक कैंप लगेगा ।नप क्षेत्र और प्रखंड शिक्षकों के नियोजन के लिए जिला तथा पंचायत शिक्षकों के नियोजन के लिए प्रखंड मुख्यालय में कैंप लगाया जाएगा ।
--------------------
नप में 14 और प्रखंडों में 16 नवंबर को लगेंगे शिविर
नप शिक्षकों के लिए 14 और प्रखंड शिक्षकों के लिए 16 नवंबर को जिला मुख्यालय में कैंप लगेगा ।जबकि पंचायत शिक्षकों के लिए 18 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय में कैंप लगेगा। उदाकिशुनगंज में प्रखंड शिक्षक के 23 और पंचायत शिक्षक के 31 रिक्तियों को भरा जाना है ।बीईओ ¨वदेश्वरी प्रसाद साह ने बताया कि प्रखंड शिक्षकों के लिए वर्ग एक से पांच तक 15 और वर्ग छह से आठ तक 8 रिक्तियों के लिए नियोजन होना है। शिक्षक नियोजन को लेकर आयोजित बैठक में प्रमुख किरण कुमारी, बुधमा पंचायत के मुखिया रितेश ¨सह, खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव ठाकुर, रामपुर खोड़ा पंचायत के मुखिया अनिल मेहतर, किशुनगंज पंचायत के मुखिया संजीव कुमार झा, लश्करी पंचायत के मुखिया बंशीधर मिस्त्री, लक्ष्मीपुर पंचायत के मुखिया शबनम देवी, जौतेली पंचायत के मुखिया अर्चना देवी, बराही आनंदपुरा पंचायत के मुखिया अनिता देवी, नयानगर पंचायत के मुखिया अब्दुल अहद, रहटा फनहन पंचायत के मुखिया बीबी नुरानी, गोपालपुर पंचायत के मुखिया मनी सहनी, आदि उपस्थित थे ।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
नियोजन को लेकर सरकार दिशा निर्देश से अवगत कराया गया ।बैठक में बताया गया कि प्रखंड और पंचायत शिक्षकों का नियोजन रिक्ति के अधार पर किया जाना है।
================
पूर्व के आवेदन पर तैयार होगी सूची
पूर्व में प्राप्त आवेदन के आधार पर मेधा सूची तैयार कर नियोजन की प्रक्रिया अपनाया जाना है। नए सिरे से आवेदन लेने का प्रावधान नही है ।नियोजन पारदर्शिता के साथ कैंप लगा कर किया जाना है ।इस प्रखंड क्षेत्र में बंगला शिक्षको के लिए कोई रिक्ति नही है ।ऐसे में महज उर्दू शिक्षको का ही नियोजन होना है । नियोजन के लिए 14 से 18 नवंबर तक कैंप लगेगा ।नप क्षेत्र और प्रखंड शिक्षकों के नियोजन के लिए जिला तथा पंचायत शिक्षकों के नियोजन के लिए प्रखंड मुख्यालय में कैंप लगाया जाएगा ।
--------------------
नप में 14 और प्रखंडों में 16 नवंबर को लगेंगे शिविर
नप शिक्षकों के लिए 14 और प्रखंड शिक्षकों के लिए 16 नवंबर को जिला मुख्यालय में कैंप लगेगा ।जबकि पंचायत शिक्षकों के लिए 18 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय में कैंप लगेगा। उदाकिशुनगंज में प्रखंड शिक्षक के 23 और पंचायत शिक्षक के 31 रिक्तियों को भरा जाना है ।बीईओ ¨वदेश्वरी प्रसाद साह ने बताया कि प्रखंड शिक्षकों के लिए वर्ग एक से पांच तक 15 और वर्ग छह से आठ तक 8 रिक्तियों के लिए नियोजन होना है। शिक्षक नियोजन को लेकर आयोजित बैठक में प्रमुख किरण कुमारी, बुधमा पंचायत के मुखिया रितेश ¨सह, खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव ठाकुर, रामपुर खोड़ा पंचायत के मुखिया अनिल मेहतर, किशुनगंज पंचायत के मुखिया संजीव कुमार झा, लश्करी पंचायत के मुखिया बंशीधर मिस्त्री, लक्ष्मीपुर पंचायत के मुखिया शबनम देवी, जौतेली पंचायत के मुखिया अर्चना देवी, बराही आनंदपुरा पंचायत के मुखिया अनिता देवी, नयानगर पंचायत के मुखिया अब्दुल अहद, रहटा फनहन पंचायत के मुखिया बीबी नुरानी, गोपालपुर पंचायत के मुखिया मनी सहनी, आदि उपस्थित थे ।