जमुई। यह पहली दफा देखने को मिल रहा है। जब शिक्षक नियोजन को लेकर आवेदन लिए जा रहें हो और खिड़की पर अभ्यर्थी नजर नहीं आ रहे। जिला परिषद अंतर्गत माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक के रिक्त पदों के विरूद्ध आवेदन 27 जून से लिया जा रहा है।
इस बावत जिला शिक्षा कार्यालय में काउंटर खोला गया है। लेकिन बीते सात दिनों में महज आठ अभ्यर्थियों ने ही अपना आवेदन जमा किया। शुरूआती चार दिनों में तो एक भी आवेदन जमा नहीं हुए थे। दरअसल इस वार निगरानी जांच का भूत नियोजन खिड़की पर दिख रहा है। नियोजन कर्मी भी इसे स्वीकार कर रहे हैं कि पहले की तुलना में अभ्यर्थी नहीं आ रहे। ऐसा नहीं कि रिक्त पद कम हैं। माध्यमिक शिक्षक के विभिन्न विषयों में 273 तथा उच्चतर माध्यमिक में इतिहास को छोड़ अन्य विषयों में कुल 441 पद रिक्त हैं। बावजूद एसटीइटी पास अभ्यर्थी आवेदन जमा नहीं कर रहें। सवाल यह उठता है कि बीते दिनों नियोजन को लेकर धरना-प्रदर्शन करने वाले एसटीइटी अभ्यर्थी आखिर गए कहां? जाहिर है निगरानी जांच को लेकर अभ्यर्थी रिस्क नहीं उठना चाहते तो फर्जीवाडे के खेल में विभागीय या फिर बाजारू दलाल फूंक-फूंक कर कदम उठा रहे हैं। यही वजह है कि बाजार में स्कैनिंग एसटीइटी व शैक्षणिक प्रमाण पत्र बेचने वाले भी कम सक्रिय दिख रहे हैं और शिक्षक बनाने की गारंटी देने वाले जिला शिक्षा कार्यालय के इर्द-गिर्द फटक नहीं रहे।
बोले पदाधिकारी
जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार सिन्हा का कहना है कि टेट पास अभ्यर्थियों की संख्या अब कम है। ऐसे निगरानी जांच के बाद आवेदन में कमी आई है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC