Random-Post

तीन शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का फरमान

बक्सर : जिलाधिकारी रमण कुमार द्वारा विद्यालयों का औचक निरीक्षण कराए जाने के दौरान मिल रही खामियों के आलोक में शिक्षकों पर कार्रवाई हो रही है। इसी के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ओंकार प्रसाद ¨सह ने तीन शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त करने का फरमान जारी किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएम द्वारा कराए गए पहले निरीक्षण के उपरांत कार्रवाई की जद में कई शिक्षक आए हैं। इसके तहत एक तरफ जहां 52 शिक्षकों का वेतन बंद कर दिया गया है। वहीं, दो शिक्षकों को निलंबित करने किया गया है। जबकि, तीन शिक्षकों की सेवा समाप्त करने के लिए कहा गया है। इनमें पांडेयपटटी मध्य विद्यालय की दो शिक्षिकाएं निधि बाला व मंजू कुमारी तथा मध्य विद्यालय नदांव के शिक्षक अरविन्द कुमार शामिल हैं। जिन दो शिक्षकों को निलंबित किया जाना है उनमें अरुण कुमार ¨सह व मीरा कुमारी शामिल हैं। विभागीय सूत्रों ने बताया कि ये शिक्षक काफी दिनों से विद्यालय नहीं जा रहे हैं। ऐसे में इन पर कार्रवाई की गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिन शिक्षकों की सेवा समाप्त की गई है, उनके प्रखंड नियोजन इकाई से उनकी सेवा समाप्त करने का आदेश दिया गया है। जाहिर हो जिलाधिकारी द्वारा कराए जा रहे विद्यालयों के निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप की स्थिति व्याप्त है। शिक्षक इस बात को लेकर सहमे हुए रह रहे हैं कि कब किस विद्यालय में अधिकारी पहुंच जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता। खासकर डयूटी से जी चुराने वाले शिक्षकों में इसको लेकर ज्यादा खौफ व्याप्त है।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles