पटना : बिहार
बोर्ड में एफिलिएशन कमेटी के सदस्य व पटना विवि के पूर्व डीन केएन पासवान
से भी पूछताछ होगी. कॉलेजों को संबद्धता देने के संबंध में एसआइटी उनसे
पूछताछ करेगी. उनके कार्यकाल के समय भी कई कॉलेजों को संबद्धता दी गयी थी.
इस मामले में पूर्व बोर्ड सचिव हरिहर नाथ झा जेल भेजे जा चुके हैं. एसएसपी
मनु महाराज ने बताया कि शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर से भी संबद्धता
के मामले में पूछताछ की जायेगी.
इधर, आरएन कॉलेज, वैशाली में एसअाइटी की एक टीम जांच करने गयी है.
आरएन कॉलेज की उत्तरपुस्तिका बच्चा राय के विशुनदेव राय कॉलेज से एसआइटी
ने बरामद की थी.
रिजल्ट घोटाले में आराेपित जीए इंटर स्कूल, हाजीपुर की प्राचार्य शैल
कुमारी की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है. शैल कुमारी फिलहाल जेल
में हैं और उन्होंने नियमित जमानत के लिए न्यायालय में याचिका दायर की थी.
जीए इंटर स्कूल में ही बच्चा राय के वीआर कॉलेज का परीक्षा केंद्र था.
चार्जशीट जल्द, चलेगा स्पीडी ट्रायल
पुलिस अब बिहार बोर्ड घोटाले में पकड़े गये आराेपितों के खिलाफ जल्द
ही चार्जशीट दायर करेगी और स्पीडी ट्रायल के तहत उन लोगों को सजा दिलाने का
काम किया जायेगा. इसके बाद इस मामले में जो भी फरार आरोपित है, उन्हें
पकड़ा जायेगा और उनके खिलाफ भी एक-एक करके चार्जशीट दायर किया जायेगा.
फिलहाल इस मामले में टॉपर्स, उनके परिजन व पूर्व बिहार बोर्ड अध्यक्ष
लालकेश्वर प्रसाद का दामाद विवेक फरार हैं. इन सभी को पकड़ने के लिए
अलग-अलग टीम लगातार छापेमारी कर रही है. एसएसपी ने बताया कि अब जल्द ही सभी
आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दिया जायेगा और स्पीडी ट्रायल के तहत
सजा दिलायी जायेगी.
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC