Random-Post

बिहार में परीक्षा में नकल करते पकड़े गए गुरुजी

पटना। बिहार बोर्ड के रिजल्ट घोटाला के बाद भी सूबे की शिक्षा व्यवस्था में घोटालों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। विद्यार्थियों के बाद अब तो गुरुजी भी नकल कर परीक्षा पास करने में मस्त हैं। ऐसा ही एक मामला दरभंगा में सामने आया है।

दरभंगा के प्लस टू पूर्वांचल उच्च विद्यालय में अनट्रेंड नियोजित शिक्षक डिप्लोमा इन प्राइमरी एलीमेन्ट्री एजुकेशन की परीक्षा में नकल का खुला खेल चला। परीक्षा देने 437 नियोजित शिक्षक केंद्र पर पहुंचे थे। गुरूजी नकल करने में इतने मस्त थे कि उन्हें पता ही नहीं चला कि उनकी यह हरकत कैमरों में कैद हो गई है।
हालांकि, बाद में जब उन्हें अपनी करतूत के कैमरे में कैद हो जाने का आभास हुआ तो वे मीडिया से दुव्यर्वहार पर उतर आए और कहा कि जो करना है, कीजिए, हम तो ऐसे ही परीक्षा देंगे।
परीक्षा में नकल को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से बातचीत की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। हालाकि, कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य रमेश चंद्र झा ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles