Random-Post

117 में 83 करोड़ का हुआ समायोजन , 28 को बीईओ की बैठक

गया। 25 जून को बोधगया में बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य निदेशक आ रहे है। वह प्रमंडलीय शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसलिए उनके गया आने के पहले स्कूलों में बाल पंजी का अपडेट करना बहुत ही जरूरी है।
उक्त बातें डीईओ ठाकुर मनोरंजन प्रसाद ने मंगलवार को हरिदास सेमिनरी इंटर स्कूल में शिक्षा पदाधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए कही। उन्होंने कहा कि 23-24 जून को राज्यस्तरीय टीम गया आएगी। टीम जिले के कई स्कूलों का निरीक्षण कर सकती है। इसलिए अभी से ही पूरी तैयारी कर लेना होगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में साफ-सफाई का होना बहुत ही आवश्यक है। इस पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि तीन दिनों के अंदर सारे उपयोगिता उपलब्ध कर लेना है। आगे उन्होंने कहा कि कस्तूरबा बालिका विद्यालय में शत प्रतिशत नामांकन होना बहुत ही जरूरी है। बच्चियों का ठहराव होना चाहिए। एसएसए डीपीओ का प्रभार लेने के बाद पहली बार सुनयना कुमारी ने सर्व शिक्षा अभियान के कर्मी व पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कहा गया कि जब सर्व शिक्षा के डीपीओ सुरेश चौधरी थे तब समायोजन में 117 करोड़ एडवांस बचा हुआ था। परंतु, सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ का प्रभार लेने के दो दिन में ही सुनयना कुमारी ने 117 से घटाकर 83 करोड़ पर ला दिया है। वह प्रभार लेने के बाद 83 करोड़ एडजस्टमेंट कर दी। बाकी बचे हुए 35 करोड़ को भी एक सप्ताह में समायोजन कर देने की बात कही। डीपीओ सुनयना कुमारी ने कहा कि काम में लापरवाही नहीं चलेगी। काम का निष्पादन समय पर होना चाहिए। बैठक में सर्व शिक्षा के कार्यक्रम पदाधिकारी दुर्गा यादव, सभी प्रखंडों के बीईओ, एसएसए के एकाउंट आफिसर, कस्तूरबा बालिका विद्यालय के वार्डेन व संचालक, कोर्डिनेटर, एडीपीसी जीवन कुमार, सुनील कुमार, कौशलेंद्र कुमार सहित अन्य शामिल थे।
100 स्कूलों ने राशि निकाली, नहीं कराया काम
गया, जागरण संवाददाता : हरिदास सेमिनरी इंटर स्कूल में मंगलवार को सर्व शिक्षा अभियान की ओर से आयोजित बैठक में कहा गया कि गया जिले के करीब 100 प्राथमिक व मध्य स्कूलों ने करोड़ों रूपए निकाल ली है। परंतु, स्कूल में काम कुछ भी नहीं हुआ है। इस पर ध्यान देने की जरूरत है। ऐसे स्कूलों में ब्लाक एकाउंट आफिसर जाकर जांच करेंगे कि राशि कब गई थी। उस पर कितना प्रतिशत काम हुआ है। अगर राशि निकाल ली गई तो काम क्यों नहीं किया गया। इसमें दोषी स्कूल के प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे दोषी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की लिस्ट बनाई जाएगी। ऐसे स्कूलों की प्रखंड वार लिस्ट बनाकर सौंपा गया है।
स्कूल से बाहर 6500 बच्चों को स्कूल लाने की योजना
गया, जागरण संवाददाता : राज्य सरकार के पास स्कूल नहीं आने वाले बच्चों को स्कूल लाने के लिए कई योजनाएं है। फिर, भी सरकार इस योजना को सफल करने में लक्ष्य हासिल नहीं कर पा रही है। गया में करीब 6500 बच्चे आउट आफ स्कूल है। जिसे सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय, गया आउट आफ स्कूल इन बच्चों को सरकारी स्कूलों में लाने की योजना बना रही है। जल्द ही मुहिम चलाकर आउट आफ बच्चों को स्कूल में लाया जाएगा। इतना ही नहीं सर्व शिक्षा अभियान वैसे बच्चों पर भी नजर बनाएं हुए है जो स्कूल में तो है। परंतु, किसी न किसी कारण से स्कूल से बाहर हो जाते है। स्कूल में आ चुके बच्चे फिर से आउट आफ स्कूल नहीं हो। इस पर मंथन की जा रही है।
पौने नौ लाख बच्चों का होगा आन लाईन इंट्री
गया, जागरण संवाददाता : गया के प्राथमिक सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों का आन लाईन इंट्री किया जाएगा। इसके तहत बच्चों की पूरी बायोडाटा शिक्षा विभाग के बेवसाईट पर अपलोड कर दिया जाएगा। इसमें बच्चे के पिता, वह कहां का रहने वाला है, किस स्कूल का छात्र है। इसके अलावे और भी कई प्रकार की जानकारी रहेगा। जुलाई में शिक्षा विभाग इस पर काम करने की शुरूआत करने वाली है। प्राथमिक शिक्षा सह सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय, गया सभी स्कूलों को एक फार्मेट पेपर उपलब्ध कराया जाएगा। स्कूल अपने स्तर से बच्चों की पता सहित पूरी जानकारी उस पर लिखकर शिक्षा विभाग के प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराएगी। इस कार्य के लिए अलग से प्रखंड शिक्षा कर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। गया में 0-14 आयु के करीब पौने नौ लाख बच्चे सरकारी प्राथमिक स्कूलों में नामांकित है। जिसकी पूरी जानकारी अपलोड करने योजना है।
28 को बीईओ की बैठक
गया, जा सं : सभी प्रखंडों के बीईओ की बैठक 28 जून को बुलाई गई है। सर्व शिक्षा अभियान के कार्यक्रम पदाधिकारी दुर्गा यादव ने कहा कि बैठक में आने के पूर्व बीईओ को अभिलेखों का अप-टू-डेट, स्कूलों में चापाकल की स्थिति, कितना विद्यार्थियों का एकाउंट खुला, भूमिहीन स्कूलों की सूची लेकर आना है।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles