मधेपुरा। डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन की परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को जिलाधिकारी मु. सोहैल ने तीनों केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। जहां विभिन्न केन्द्रों में कदाचार में लिप्त 11 शिक्षकों को परीक्षा से निष्कासित किया गया।
जिलाधिकारी ने पहले वेद व्यास कॉलेज पहुंचे जहां निरीक्षण के क्रम में पांच शिक्षकों को कदाचार में लिप्त पाते हुए निष्कासित कर दिया। वहीं अगले पड़ाव में जिलाधिकारी मधेपुरा इंटर कॉलेज पहुंचे वहां भी पांच शिक्षकों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया। मधेपुरा डिग्री कॉलेज में एक शिक्षकों का भी निष्कासन किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा का ज्ञान देने वाले स्वयं कदाचार करें यह तो शर्म की बात है। मौके पर मौजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ स्थापना शिवशंकर राय को निष्कासित शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया। मालूम हो कि 26 जून तक चलने वाली इस परीक्षा में तीनों केन्द्रों पर कुल 1700 शिक्षक परीक्षा दे रहे हैं।
विभागीय कार्यवाही की हो रही तैयारी
परीक्षा में कदाचार के आरोप में निष्कासित सभी शिक्षकों के विरूद्ध जिला शिक्षा पदाधिकारी अब विभागीय कार्यवाही की तैयारी कर रहे हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे शिक्षकों को विभाग अब निलंबन की भी तैयारी कर रहा है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC