Random-Post

शैक्षणिक माहौल का हो रहा अपमान

जमुई। शिक्षा की दुर्दशा विषय पर महाराजा चन्द्र चूड़ विद्या मंदिर के छात्रों ने एक बैठक आयोजित की। जिसमें बिहार में शिक्षा के बिगड़ते दशा पर परिचर्चा की गई। परिचर्चा के दौरान विद्यालय के छात्र अभिषेक कुमार झा, सिंकु, सोनू कुमार मिश्रा आदि ने कहा कि इस वर्ष मैट्रिक व इंटरमीडिएट के परिणाम से सरकार एवं बिहार के शैक्षणिक माहौल का अपमान हो रहा है।
इसके लिए हम छात्र ही सिर्फ दोषी नहीं, शिक्षा नीतियों का भी दोष है। बैठक में उपस्थित छात्र गौरव कुमार, शेखर, अखिलेश कुमार, रोहित झा व आनंद कुमार आनंद ने कहा कि इस बार के वार्षिक परीक्षा में सिर्फ छात्र नहीं बल्कि शिक्षा व्यवस्था फेल हुई है। इससे निजात पाने के लिए शिक्षक एवं शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देना अतिआवश्यक है। जिस राज्य ने हमारे देश को सर्वप्रथम राष्ट्रपति दिया उस राच्य के शिक्षा व्यवस्था पर आज अंगुली उठ रही है। ऐसे में बिहार के शिक्षा व्यवस्था के आगे प्रश्न चिन्ह लगना लाजिमी है। बैठक में भाग ले रहे छात्रों ने राच्य सरकार के शिक्षा विभाग से शिक्षा की दशा में तमाम हाईस्कूलों व इंटरस्तरीय विद्यालयों में विषयवार खाली पड़े शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की माग की है ताकि राच्य में बेहतर शिक्षा का माहौल तैयार किया जा सके। बैठक में छात्रों के अलावे विद्यालय के सभी शिक्षकगण भी मौजूद थे।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles