Random-Post

Bihar Toppers Row: बिहार बोर्ड अध्यक्ष का इस्तीफा, गिरफ्तारी तय

जयपुर। जून रिजल्ट घोटाले के बाद संकट से घिरे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने त्यागपत्र दे दिया है। इधर पुलिस उन्हें पूछताछ कर रही है और उनकी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। 

जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड में रिजल्ट घोटाला में संलिप्तता पाए जाने के बाद शिक्षा विभाग ने लालकेश्वर प्रसाद को नोटिस भेजकर पूछा था कि क्यों नहीं उन्हें बर्खास्त कर दिया जाए। इसके बाद अध्यक्ष ने बुधवार सुबह अपना इस्तीफा भेज दिया। शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने उनका इस्तीफा मंजूर करने की पुष्टि कर दी है। 

दो दिन से लगातार पूछताछ - 
रिजल्ट घोटाले की जांच के लिए गठित पुलिस की विशेष टीम (एसआइटी) लालकेश्वर प्रसाद से दूसरे दिन भी लगातार पूछताछ कर रही है । बताया जा रहा है कि एसआईटी को सिंह के खिलाफ कई अहम सबूत मिले हैं। उन्होंने विवादों की जड़ में रहे वैशाली के वीआर कॉलेज की कॉपियों की जांच अलग से कराने की व्यवस्था की। साथ ही पटना स्थित मूल्यांकन केंद्र पर पहुंची इस कॉलेज की उत्तर पुस्तिकाओं के सील टूटे मिले थे। 

खुल रही है टॉपर्स घोटाले की परत-दर-परत -
बिहार बोर्ड के टॉपर्स घोटाले की परतें एक-एक कर खुलती जा रही हैं। अब यह स्पष्ट हो चुका है कि यह फ र्जीवाड़ा लंबे वक्त से चल रहा था। सबसे बड़ी एक चौंकाने वाली जानकारी यह सामने आ रही है कि विशुन राय स्कूल की धांधली में बोर्ड के अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। बोर्ड सचिावलय से विशेष कोड - मामले में शक जताया जा रहा है कि कॉलेज के लिए बोर्ड अध्यक्ष के सचिवालय से विशेष कोड जारी हुआ था। 

विशुनराय स्कूल की कॉपी जांच के लिए पटना भेजी गई थी। जबकि जिले के सभी स्कूलों की कॉपी आरा और भभुआ भेजी गई थी। इंटरमीडिएट काउंसिल ने विशुन राय कॉलेज के लिए नया कोड 413.455 और 456 जारी किया था। ये कोड बोर्ड के अध्यक्ष के सचिवालय से गुप्त रूप से भेजा गया, ताकि ये पता नहीं चले कि वैशाली की कॉपी कहां गई। 

ये स्कूल भी संदेह के घेरे में-
तमाम पेपर की जांच राजेन्द्र नगर बॉयज हाईस्कूल में कराई गई। इसमें गौर करने वाली बात ये है कि सभी टॉपर और 75 प्रतिशत अंक पाने वालो में सबसे अधिक छात्र इन्हीं तीनों कॉलेज के हैं। दावा किया जा रहा है कि सारा खेल कॉपी पटना लाकर खेला गया। इस खेल में सीधे बोर्ड की मिली भगत के संकेत मिल रहे हैं। 

लालू ने दी सफाई,बच्चा बाबू से नहीं संबंध -
राजद सुप्रीमो ने लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जिसने गलती की है वह जेल जाएगा। उन्होंने विशुन राय कॉलेज के प्रिंसिपल बच्चा राय से अपने संबंधों से भी इन्कार किया। लालू ने साफ कहा कि बच्चा राय से उनका अब कोई संबंध नहीं है। 

केंद्र अधीक्षक व कर्मचारियों से पूछताछ - 
एसआईटी ने जी.ए. इंटर उच्च विद्यालय हाजीपुर की केन्द्राधीक्षक शैल कुमारी, प्रधान लिपिक विश्वमोहन , कर्मचारी अशोक कुमार ङ्क्षसह और दीना नाथ से पूछताछ की। केन्द्राधीक्षक और कर्मचारियों से पूछताछ में कुछ जानकारी हाथ लगी है ।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles