भभुआ(नगर) :
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट की जिला इकाई का एक शिष्टमंडल
सोमवार को डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह से मिलने पहुंचा. संघ के अध्यक्ष
अब्दुल मन्नान साह ने बताया कि 1994 बैच के शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के
पद पर प्रोन्नति देने में विभाग द्वारा आनाकानी की जा रही है.
इससे इस जिले में कई स्कूलों में कनीय शिक्षकों के अधीन वरीय शिक्षकों को काम करना पड़ रहा है.
इससे इस जिले में कई स्कूलों में कनीय शिक्षकों के अधीन वरीय शिक्षकों को काम करना पड़ रहा है.
इन्होंने बताया कि सभी शिक्षकों की प्रोन्नति स्नातक कला व विज्ञान के
पद पर जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के
ज्ञापांक 2553 के अनुसार विभिन्न विद्यालयों में की गयी थी. लंबे समय तक
कार्य करने के बाद पुन: प्रोन्नति के आदेश को रद्द करते हुए नव प्रोन्नत
शिक्षकों को उनके मूल विद्यालय में वापस भेज दिया गया, जबकि इस संबंध में
बिहार सरकार के संयुक्त सचिव के ज्ञापांक 1400 में विभाग को निदेशित किया
गया था कि किसी भी स्थिति में 1994 या उससे पूर्व के नियुक्त शिक्षकों की
वरीयता विपरीत रूप से प्रभावित न हो.
प्रोन्नति रद्द होने से लेकर आज तक उस रद्द प्रोन्नति के आदेश को
पुर्नबहाल करने की मांग पदाधिकारियों से कर रहे, लेकिन इस दिशा में अब तक
कोई सार्थक पहल विभागीय पदाधिकारियों ने नहीं की. शिक्षकों ने बताया कि
राज्य के अन्य जिलों में 1994 बैच के मैट्रिक प्रशिक्षित शिक्षकों को
प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति दी जा चुकी है, जबकि कैमूर जिले में इस
कोटी के शिक्षक अब भी न्याय के लिए दर- दर भटक रहे हैं.
शिक्षको ने डीएम से प्रोन्नति संबंधी निर्देश तत्काल दिये जाने की
मांग की. इस दौरान सुनील कुमार, विपिन बिहारी सिंह, महेन्द्र सिंह,
जयप्रकाश नरायण, विभूति पांडेय आदि मौजूद थे.
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC