Random-Post

वेतन नहीं मिलने से नियोजित शिक्षकों के समक्ष अर्थिक संकट

लखीसराय। स्थानीय नया बाजार धर्मशाला में रविवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष राकेश कुंदन की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिले के नियोजित शिक्षकों का चार माह से लंबित वेतन भुगतान करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर 24 मई को मुंगेर प्रमंडलीय मुख्यालय पर आयोजित धरना कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में उपस्थित शिक्षक नेताओं ने कहा कि विभाग द्वारा नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु राशि आवंटित नहीं किया जा रहा है। नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु राशि आवंटन करने के लिए संघ एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विभाग को पत्र भी भेजा गया है। परंतु विभाग द्वारा अबतक राशि का आवंटन नहीं किया गया है। चार माह से वेतन नहीं मिलने से नियोजित शिक्षकों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। जबकि पड़ोसी जिले में नियोजित शिक्षकों को मार्च 16 तक का वेतन मद की राशि का आवंटन किया जा चुका है। 23 मई तक वेतन भुगतान नहीं होने पर 24 मई को संघ द्वारा मुंगेर प्रमंडलीय मुख्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा इग्नू का संव‌र्द्धन कोर्स प्रारंभ करने एवं अप्रशिक्षित शिक्षकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करने की मांग को लेकर धरना के पश्चात प्रमंडलीय आयुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक के अंत में सिवान में हुए पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या की घटना की तीव्र ¨नदा करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में पवन ¨सह, धीरेंद्र कुमार, वीरेंद्र दास, रविकाश कुमार, अमित यादव, विजय पटेल, रंजीत कुमार, चंदन ¨सह, कैलाश यादव, मु. जाबिर, निशा शर्मा, धर्मेन्द्र सिन्हा, दिवाकर शर्मा आदि मौजूद थे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles