सारण। शिक्षकों के मध्य विद्यालय में एचएम में प्रमोशन के लिए डीईओ
कार्यालय में कागजात जमा करने का तीन दिनों का समय बढ़ा दिया गया है। जिला
शिक्षा पदाधिकारी अवधेश बिहारी ने बताया कि शिक्षकों के चुनाव कार्य में
चले जाने कारण अभी तब करीब दो सौ ही शिक्षक कागजात जमा सके हैं।
इसलिए इसकी समय तीन दिन और बढ़ा दिया गया है अब शिक्षक 17 मई तक कागजात जाम कर सकेंगे।
बताते चले कि जिसमें शिक्षकों ने पूर्व में जो फोल्डर जमा किये थे। उसमें कुछ त्रुटी है। जिसके बाद प्रोन्नति समिति ने बाकी बचे कागजात जाम करने को कहा था।
बताते चले कि उल्लेखनीय हो कि सारण जिले में करीब 916 मिडिल स्कूल में एचएम का पद खाली है। जिसके विरोध में करीब तीन साल 498 शिक्षकों ने प्रमोशन के लिए आवेदन दिया था। जिसमें कई कागजात कम थे। जिसे मांगा गया था। लेकिन समय सीमा खत्म होने के बाद भी सभी आवेदक कागजात जाम नहीं कर सके है। इसलिए डीईओं ने तीन दिन और समय दिया है।
इनसेट :
प्रमोशन को ले शिक्षकों को देना होगा ये कागजात
-सेवा पुस्तिका की छायाप्रति स्वभिप्रमाणित
-कार्यकलाप/ स्वच्छता प्रमाण तीन वर्षो का सक्षम पदाधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित
-नियुक्ति पत्र की छायाप्रति -स्वभिप्रमाणित
-मैट्रिक व उससे आगे के शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र
-यदि नियुक्ति में आपने शैक्षणिक प्रशैक्षणिक योग्यता बढ़ाई हो तो सक्षम पदाधिकारी से प्राप्ते अनुमति पत्र की छायाप्रति स्वभिप्रमाणित
-शिक्षक का नाम
-विद्यालय का नाम
-नियुक्ति के समय योग्यता
-वर्तमान विद्यालय
-पदस्थापन का विद्यालय
-जन्म तिथि
-एसीपी के लाभ की तिथि
-मैट्रिक उत्तीणता की तिथि
-इंटर उत्तीण की तिथि
-स्नातक उत्तीण की तिथि
-स्नाकोत्तर उत्तीणता की तिथि
-प्रशिक्षण उत्तीण की तिथि
-प्रशिक्षित वेतन भान प्राप्त करने की तिथि
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
इसलिए इसकी समय तीन दिन और बढ़ा दिया गया है अब शिक्षक 17 मई तक कागजात जाम कर सकेंगे।
बताते चले कि जिसमें शिक्षकों ने पूर्व में जो फोल्डर जमा किये थे। उसमें कुछ त्रुटी है। जिसके बाद प्रोन्नति समिति ने बाकी बचे कागजात जाम करने को कहा था।
बताते चले कि उल्लेखनीय हो कि सारण जिले में करीब 916 मिडिल स्कूल में एचएम का पद खाली है। जिसके विरोध में करीब तीन साल 498 शिक्षकों ने प्रमोशन के लिए आवेदन दिया था। जिसमें कई कागजात कम थे। जिसे मांगा गया था। लेकिन समय सीमा खत्म होने के बाद भी सभी आवेदक कागजात जाम नहीं कर सके है। इसलिए डीईओं ने तीन दिन और समय दिया है।
इनसेट :
प्रमोशन को ले शिक्षकों को देना होगा ये कागजात
-सेवा पुस्तिका की छायाप्रति स्वभिप्रमाणित
-कार्यकलाप/ स्वच्छता प्रमाण तीन वर्षो का सक्षम पदाधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित
-नियुक्ति पत्र की छायाप्रति -स्वभिप्रमाणित
-मैट्रिक व उससे आगे के शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र
-यदि नियुक्ति में आपने शैक्षणिक प्रशैक्षणिक योग्यता बढ़ाई हो तो सक्षम पदाधिकारी से प्राप्ते अनुमति पत्र की छायाप्रति स्वभिप्रमाणित
-शिक्षक का नाम
-विद्यालय का नाम
-नियुक्ति के समय योग्यता
-वर्तमान विद्यालय
-पदस्थापन का विद्यालय
-जन्म तिथि
-एसीपी के लाभ की तिथि
-मैट्रिक उत्तीणता की तिथि
-इंटर उत्तीण की तिथि
-स्नातक उत्तीण की तिथि
-स्नाकोत्तर उत्तीणता की तिथि
-प्रशिक्षण उत्तीण की तिथि
-प्रशिक्षित वेतन भान प्राप्त करने की तिथि
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC