Random-Post

अब दसवीं के बजाय नौवीं क्लास में ही स्टूडेंट्स देंगे प्री-बोर्ड एग्जाम

शिक्षा और आईटी मंत्री अशोक चौधरी ने गुरुवार को पटना में प्रीबोर्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सेवा की शुरूआत कर दी है. स्कूलों के प्रधानाचार्य www.bsebregn2016.in पर लॉग इन कर बच्चों का रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. मंत्री ने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को अंतिम समय तक पंजीकरण की भीड़ से छुटकारा मिल जाएगा.

अब दसवीं के बजाय नौवीं क्लास में ही स्टूडेंट्स देंगे प्री-बोर्ड एग्जाम
उन्होंने साफ किया सरकार ने 9वीं का बोर्ड नहीं बल्कि प्रीबोर्ड असेसमेन्ट का फैसला लिया है. इसके नतीजों से छात्र, अभिवावक, स्कूल और विभाग पारदर्शिता और जिम्मेवारी से काम कर सकेंगे. यह प्रक्रिया गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में विभागीय पहल है.
अशोक चौधरी ने कहा कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि यह 9वीं बोर्ड है. यह सिर्फ प्री मैट्रिक असेसमेंट टेस्ट होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समीति को इस टेस्ट के जरिए एक साल पहले पता चल जाएगा कि किसी स्कूल के स्टूडेंट् किस सब्जेक्ट में कमजोर हैं. और इसी जानकारी के अनुसार सरकार संबंधित स्कूल और प्रिंसिपल पर दवाब बनाएगी और शिकंजा कसेगी ताकि जो पैसा खर्च हो रहा है उसका सही उपयोग हो सके.

गौरतलब है कि शिक्षक संघ ने सरकार के इस फैसले की निंदा की है. शिक्षक संघ का कहना है कि सरकार के पास संसाधनों की कमी है और 9 वीं बोर्ड से और भी परेशानियां बढ़ेगीं.
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles