Random-Post

8778 प्रोफेसर होंगे बहाल

पटना : राज्य के विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेजों और पॉलिटेक्निक में 8778 असिस्टेंट प्रोफेसरों की बहाली होगी.  विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के 3364 पदों पर नियुक्ति के लिए वर्तमान में चल रहे इंटरव्यू के अतिरिक्त राज्य सरकार ने असिस्टेंट प्रोफेसर के और चार हजार पदों पर नियुक्ति करने का फैसला लिया है.

 इसकी नियुक्ति प्रक्रिया 3,364 पदों के लिए इंटरव्यू पूरा होने के बाद शुरू हो सकेगी. वहीं, इंजीनियरिंग कॉलेजों में 408 पदों पर और पॉलिटेक्निक में 476 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है और अब इसका इंटरव्यू शुरू होनेवाला है. इसके अलावा राज्य के बीएड कॉलेजों में 530 व्याख्याताओं की नियुक्ति होनी है. इसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन निकाल दिया है और छह जून तक इसके आवेदन भरे जायेंगे.

 राज्य के विश्वविद्यालयों कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के और 4000 पदों पर बहाली की जायेगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों से बैकलॉग में रखे गये पदों और खाली पदों की सूची मांगी है. विश्वविद्यालयों से रिक्तियां आने के बाद उसे बिहार लोक सेवा आयोग को भेजा जायेगा. इन 4000 पदों में बैकलॉग के 1147 और वर्तमान नियुक्ति प्रक्रिया में बचे 83 पद भी शामिल हैं. नयी नियुक्ति प्रक्रिया वर्तमान में 3,364 पदों पर चल रही बहाली प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुरू हो सकेगी. 3,364 पदों के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया चल रही. इसमें अब तक कई विषयों के इंटरव्यू हो चुके हैं और मैथिली विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर भी विश्वविद्यालयों को मिल चुके हैं. इस साल के अंत तक सभी विषयों के इंटरव्यू पूरे हो जायेंगे और  विवि-कॉलेजों को शिक्षक मिल जायेंगे.

 उधर, इंजीनियरिंग कॉलेजों में 408 और पॉलिटेक्निक में 476 असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली के लिए जून से इंटरव्यू शुरू हो जायेगा. नये सत्र की शुरुआत के साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेजों व पॉलिटेक्निक को शिक्षक मिल जायेंगे. नये सत्र से छह नये इंजीनियरिंग कॉलेज और 10 पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की अनुमति मिल गयी है. इन नये संस्थानों को नियुक्त होने वाले असिस्टेंट प्रोफेसरों से भरा जायेगा.

बीएड कॉलेजों में 530 व्याख्याताओं की होगी नियुक्ति : राज्य के 66 डायट, प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षण कॉलेज व  बीएड कॉलेजों में 530 व्याख्याताओं की नियुक्ति होगी. बीपीएससी ने इसके लिए विज्ञापन निकाल दिया है. इसके लिए छह जून तक आवेदन  लिये जायेंगे. इनमें सामान्य कोटि के लिए 270, एससी के लिए 86, एसटी के लिए दो, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 93, पिछड़ा वर्ग के लिए 63 और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 16 पद हैं. फाउंडेशन कोर्स, समावेशी शिक्षा, शैक्षिक प्रौद्योगिकी और योजना व शोध विषय के लिए किसी भी विषय में 55 प्रतिशत अंक से साथ पीजी और इतने ही अंकों के साथ एमएड होना आवश्यक है. वहीं, दूसरे अन्य विषयों के लिए संबंधित विषय में पीजी व एमएड (55 प्रतिशत अंक के साथ) होना जरूरी है.
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles