Advertisement

आंदोलन का रूख अख्तियार करेंगे डायट प्रशिक्षित शिक्षक

 संवाद सहयोगी, किशनगंज: शिक्षक नियोजन से पूर्व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट ने दो वर्षीय प्रशिक्षण देकर शिक्षकों को प्रशिक्षित तो बना दिया। इनका नियोजन प्रशिक्षित शिक्षक की श्रेणी में होना था। लेकिन शिक्षक नियोजन में टीईटी पास करने की अनिवार्यता कर दी गई। जिस बाबत इन डायट प्रशिक्षित शिक्षकों को नियोजन से बाहर कर दिया गया।
यह बातें रविवार को डायट प्रशिक्षित बेरोजगार प्रारंभिक प्रशिक्षित शिक्षक संघ के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम को नियुक्ति से संबंधित समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपने के उपरांत कही। उन्होंने बताया कि संपूर्ण बिहार में कुल पंद्रह हजार डायट प्रशिक्षित शिक्षकों को शिक्षक नियोजन से अलग रखकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। यहां चकला स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से सत्र 2011-13 और सत्र 2012-13 में कुल तीन सौ प्रशिक्षित शिक्षकों ने अपना प्रशिक्षण कोर्स पूरा कर लिया। जिस समय डायट में मेघा अंक के आधार पर इन शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए शामिल किया गया। उस समय टीईटी पास करने जैसी कोई क्रेटेरिया नही बनी थी। लेकिन नियोजन में टीईटी पास करने की अनिवार्यता के कारण इन प्रशिक्षित शिक्षकों के दो वर्ष के प्रशिक्षण पर ग्रहण लग गया। जिस वजह से इन प्रशिक्षित शिक्षकों को अपनी नियुक्ति के लिए सरकार के सामने आवाज उठाने की नौबत आ गई है। यदि एक माह के भीतर डायट प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति पर कोई उचित फैसला लेना चाहिए। यदि ऐसा नही किया गया तो डायट प्रशिक्षित शिक्षक आंदोलन करने पर विवश हो जाएंगे। इस दौरान मुख्य रुप से बेरोजगार प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, उपाध्यक्ष जहांगीर आलम, संयोजग मारुफ आलम, शमशाद अंसारी, मो. मंजर आलम, शफीक आलम, जासिम अख्तर, इमरान गौहर, प्रहलाद बसाक सहित कई प्रशिक्षित शिक्षक मौजूद थे।
-----------
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट से दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण का कोर्स पूरा करने वाले शिक्षकों को नियुक्ति शिक्षक नियोजन के माध्यम से अवश्य होनी चाहिए थी। इन प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति की मांग जायज है। इनकी नियुक्ति को लेकर शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से विचार-विमर्श करुंगा। अगर जरूरत पड़ी तो इन डायट प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति का मामला विधानसभा में अवश्य उठाऊंगा।

मुजाहिद आलम, विधायक, कोचाधामन।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates