; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

ढ़ाई सौ नियोजित शक्षिकों को अगस्त से वेतन नहीं

बांका : अगस्त माह से करीब ढ़ाई सौ नियोजित शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है. शिक्षा विभाग की करतूत के कारण उनका फिक्शेसन का कागजात भी नहीं लिया जा रहा है. मालूम हो कि कई विद्यालय प्रधान के द्वारा नियोजित शिक्षकों की जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को नहीं दी गयी है.

क्या है मामला जिला परिषद व नगर पंचायत के द्वारा पूरे जिले में माध्यमिक व प्लस टू विद्यालय के लिए शिक्षक का नियोजन किया गया था. यह नियोजन 31 जुलाई 2015 को हुआ था. इसके बाद राज्य सरकार ने यह घोषणा की थी कि नियोजित शिक्षकों को वेतनमान मिलेगा. उक्त वेतनमान का लाभ जिले के पूर्व नियोजित शिक्षकों मिला भी. लेकिन 30 जुलाई को जिन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिला था उनको अब तक इसका लाभ नहीं मिल रहा है.
शिक्षकों की मानें तो शिक्षा विभाग के स्थापना कार्यालय के अधिकारी किसी भी शिक्षक का फिक्सेशन पत्र लेने को तैयार नहीं हैं. कहा है कमी अधिकारियों की मानें तो नियोजित हुए शिक्षकों के बारे में अब तक शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा को विद्यालय प्रधान ने यह जानकारी नहीं दी है कि किस विद्यालय में कितने नियोजित शिक्षक हैं.

हालांकि स्थापना शाखा के अधिकारियों की मानें तो अभी एलाउटमेंट भी है. कहते हैं अधिकारीपूर्व नियोजित शिक्षकों ने अक्तूबर तक का कागजात को जमा किया था. अभी एक-दो दिन पूर्व ही पूर्व नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दिया गया है. इस वक्त वह दिल्ली जा रहे हैं. 12 नवंबर तक वापसी आयेंगे. इसके बाद ही 31 जुलाई के नियोजित शिक्षकों का पत्र लेकर जल्द भुगतान कर दिया जायेगा. अब्दुल मोकित, डीपीओ, स्थापना शाखा

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news