पटना. उर्दू और बांग्ला शिक्षकों की नियुक्ति का शिड्यूल दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग में शुक्रवार को सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (स्थापना) की बैठक हुई। बैठक में जिलों से उक्त नियुक्ति में हुए अब-तक की प्रगति की समीक्षा हुई। इसमें पाया गया कि उर्दू शिक्षक अभ्यर्थियों की मेधा सूची निर्धारण को लेकर नया शिड्यूल जारी करना होगा। इसमें मेधा सूची के निर्धारण से लेकर नियुक्ति पत्र वितरित करने की तिथि तय होगी। यह शिड्यूल दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक जारी कर दिए जाएंगे।
22 हजार उर्दू और 400 बांग्ला शिक्षक की नियुक्ति होनी है। बैठक की अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षा निदेशक केवीएन सिंह ने किया। 34540 शिक्षक नियुक्ति मामले में किस जिले में कितने पद खाली बचे हैं, इसकी जिलावार रिपोर्ट विभाग को सौंपी गई। इस रिपोर्ट को कंपाइल करने के बाद इसकी जानकारी कर्मचारी चयन आयोग को दी जाएगी।
इंजीनियरिंग कॉलेज शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का मॉडल आंसर जारी
राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए हुई प्रतियोगिता परीक्षा का आदर्श उत्तर बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी कर दिया है। आयोग की वेबसाइट पर 28 नवंबर से आदर्श उत्तर उपलब्ध होगा। उक्त परीक्षा नौ से 12 सितंबर तक पटना में आयोजित थी। आयोग ने कहा है कि किसी भी अभ्यर्थी को आदर्श उत्तर पर कोई आपत्ति हो तो वह साक्ष्य के साथ 10 दिसंबर की शाम तक आयोग को भेज सकता है। आपत्ति स्पीड पोस्ट के माध्यम से आयोग में भेजनी है। आयोग की वेबसाइट पर इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई है।
राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए हुई प्रतियोगिता परीक्षा का आदर्श उत्तर बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी कर दिया है। आयोग की वेबसाइट पर 28 नवंबर से आदर्श उत्तर उपलब्ध होगा। उक्त परीक्षा नौ से 12 सितंबर तक पटना में आयोजित थी। आयोग ने कहा है कि किसी भी अभ्यर्थी को आदर्श उत्तर पर कोई आपत्ति हो तो वह साक्ष्य के साथ 10 दिसंबर की शाम तक आयोग को भेज सकता है। आपत्ति स्पीड पोस्ट के माध्यम से आयोग में भेजनी है। आयोग की वेबसाइट पर इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC