; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

पांच हजार शिक्षक वेतनमान निर्धारण से वंचित

मधुबनी । बिहार प्रदेश नियोजित प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक शहर के जलधारी चौक स्थित संस्कृत उच्च विद्यालय परिसर में डॉ. विजयचन्द्र घोष की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए श्री घोष ने कहा कि जिले के पांच हजार शिक्षकों का नया वेतनमान का निर्धारण नहीं होने से उनके समक्ष विभिन्न प्रकार की समस्या उत्पन्न हो गई है।
ससमय वेतन का भुगतान नहीं होने का दंश भी शिक्षकों को झेलना पड़ रहा है। श्री घोष ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा एक सप्ताह के अंदर शेष शिक्षकों का वेतन निर्धारण कर भुगतान की प्रक्रिया शुरू नहीं की जाती है तो संघ आंदोलन शुरू करेगी। शिक्षकों की समस्या को लेकर संघ का शिष्टमंडल शीघ्र ही शिक्षा मंत्री से मिलेंगे। नवीन कुमार झा ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर 15 सूत्री मांगों के समर्थन में आंदोलन की रूपरेखा तय की जा रही है। वेशिक ग्रेड में कार्य करने वाले स्नातक योग्यताधारी शिक्षकों का शीघ्र ही प्रोन्नति किया जाय। फरमान अली मंसूरी ने कहा कि संघ की सदस्यता अभियान पूरा होने के बाद खुला अधिवेशन में पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा। सदस्यता अभियान में बेहतर करने वाले पुरस्कृत किये जाएंगे। बैठक में गणेश दास, प्रभात झा, महेश्वर प्रसाद यादव, चन्द्रमोहन तिवारी, अहमद हुसैन, फरीदा खातून, मोतीउर्रहमान, कृष्णभूषण यादव, दिलीप दास, कपिलदेव यादव, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, मुनेश्वर पासवान, विनोद महतो, लालो पासवान, फिरोज आलम, आरीफ, जफीर आलम, दिनेश दास, मो. हारिस, मनोज झा, पवन कुमार पासवान, शोभाकांत ¨सह, संगीता कुमारी, गोपाल मिश्रा, मनोवर अली सहित अन्य ने हिस्सा लिया।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news