Advertisement

डीईओ कार्यालय के समक्ष शिक्षकों का धरना

भागलपुर। शिक्षकों को प्रोन्नति नहीं देने का विवाद अब गहराता जा रहा है। प्रोन्नति मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बरती जा रही उदासीनता से परेशान बिहार प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने दो दो हाथ करने का फैसला किया है।
प्रथम चरण में सोमवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत डीईओ कार्यालय के सामने संघ के शिक्षकों ने सांकेतिक धरना दिया। धरना पर बैठे शिक्षकों से विभाग का कोई अधिकारी वार्ता के लिये नहीं आया। संघ के अध्यक्ष डॉ शेखर कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रोन्नति के बारे में विभाग में बड़े पैमाने पर गोलमाल हो रहा है। विभाग मनमानी करके प्रोन्नति की प्रकिया गुपचुप तरीके से करने में लगी है। लेकिन यह प्रक्रिया कहां तक सही है इसक जानकारी विभाग सार्वजनिक नहीं कर रहा है। वहीं उपाध्यक्ष प्रदीप रविदास ने कहा कि प्रोन्नति में वैसे शिक्षकों को फिर से प्रोन्नति दी जा रही है जिसे पूर्व में प्रोन्नति मिल चुकी है। संगठन सचिव सह प्रवक्ता ब्रहमदेव रविदास ने कहा कि प्रोन्नति में भ्रष्टाचार व्याप्त है। उप प्रधान सचिव अनोज रजक ने कहा कि धरना की जानकारी कार्यालय में थी। फिर भी सभी अधिकारी कार्यालय से गायब थे। उपाध्यक्ष सुमन कुमारी ने कहा कि एक दिसंबर से संघ का अनिश्चितकालीन धरना डीईओ कार्यालय के सामने होगा। दिलीप रजक ने कहा कि धरना के बाद डीईओ तथा डीपीओ स्थापना कार्यालय में मांग का आवेदन दिया गया। उपाध्यक्ष मो गौस रब्बानी ने कहा कि प्रोन्नति की सूची प्रकाशित हो। विभाग द्वारा वरीयता सूची गलत तरीके से बदला गया है जिससे शिक्षकों के वरीयता क्रम में काफी अंतर आया है। विभाग का कहना है 16 शिक्षकों ने विलंब से योगदान दिया तो वैसे शिक्षकों की जानकारी सार्वजनिक की जाये। छह वैसे शिक्षक जिन्होंने विभाग के आदेश पर प्रात:कालीन उपाधि प्राप्त की है उनकी योग्यता किस कारण से बाधित की गयी है विभाग सार्वजनिक करे। संघ ने आरोप लगाया कि हमारी सक्रियता देखकर प्रखंड के स्कूलों में लगातार अधिकारी को जांच करने का निर्देश डीईओ ने दिया है ताकि ये अपनी हक के लिये कभी एकजुट नहीं हो सके। जांच के नाम पर सबों को डरा कर रखने का प्रयास किया जा रहा है। धरना में सुबोध रजक,अमरकांत कुमार, मोहरिक राम,लक्ष्मी ठाकुर,महंथ राम, राजकिशोर ठाकुर आदि शिक्षक थे।
क्या कहते हैं डीईओ:

जिला शिक्षा पदाधिकारी फुलबाबू चौधरी ने कहा कि किसी प्रकार का गोलमाल नहीं हो रहा है। सबकुछ नियम के अनुसार हो रहा है। पटना से विभागीय आदेश मिलने पर प्रोन्नति का काम शुरू हो जाएगा। सूची पूर्ववत है इसमें कोई फेरबदल नहीं किया गया है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates