Advertisement

विद्यालय में छुट्टी से पहले छूट जाते हैं शिक्षक

सारण। बनियापुर में विद्यालयों की छुट्टी होने से पहले ही शिक्षकों की छुंट्टी हो जा रही है। इसे शिक्षकों की लापरवाही कहें या व्यवस्था की ढील। यह हाल मंगलवार को प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय अमाव गाव में चार के बदले तीन बजे ही दिखा जहां एक को छोड़ बाकी के सभी शिक्षक फरार हो गये थे। जिसकी सूचना पर बीईओ ने कार्रवाई की बात कही।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरकारी विद्यालयों का समय सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक निर्धारित किया गया है। परन्तु शिक्षकों की मनमानी के आगे यह सुनिश्चित समय कोई मायने नहीं रख रहा है। यहा के अधिकाश शिक्षकों की हालत यह है कि समय से आने की बात कौन कहे छुट्टी होने से पूर्व ही विद्यालय छोड़ निकल जाते हैं। प्राथमिक विद्यालय अमाव गाव में जहा पाच शिक्षकों के बीच 3 बजे के बाद मात्र जीवन प्रभात कुमार नामक एक ही शिक्षक उपस्थित थे। बाकी सभी शिक्षक विद्यालय बन्द होने से पूर्व ही चले गए थे। मौके पर उपस्थित शिक्षक प्रभात कुमार द्वारा बताया गया कि यहा पदस्थापित शिक्षकों में जय श्रीकुमरी जो पूर्व से डेपुटेशन में हैं तथा नीतू कुमारी बैंक चली गयी हैं। वही पदस्थापित शिक्षकों में बलिराम राम, सुनिता कुमारी विद्यालय बंद होने से पूर्व ही घर चले गये हैं। वैसे प्रखण्ड के कई शिक्षक हैं जो समय से ना विद्यालय पहुंचते हैं और ना ही बच्चों को पढ़ाने में रुचि रखते हैं। मजे की बात यह है कि यहा के दो बीईओ पदस्थापित हैं फिर भी इन शिक्षकों पर अंकुश लगाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।

जिसके संबंध में बीईओ कमरूदीन अंसारी ने बताया कि छुट्टी से पहले जाने वाले शिक्षकों से कारण पृछा पूछ एक दिन का वेतन काट दिया जाएगा। सही जबाब नहीं मिलने पर आगे की कारवाई भी की जायेगी।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates