Advertisement

17000 उर्दू शिक्षकों को ज्वाइनिंग लेटर 28 दिसंबर को

बिहार के प्रारंभिक विद्यालयों में करीब साढ़े 17 हजार उर्दू एवं बांग्ला शिक्षक नियुक्त होंगे। दोनों श्रेणी के चयनित शिक्षकों को इसी माह नियुक्ति पत्र मिल जाएंगे और लम्बे समय से शिक्षक बनने की आस उनकी पूरी हो जाएगी। इन शिक्षकों को 9 सितम्बर को ही नियुक्ति पत्र मिलना था, लेकिन प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने के कारण तब नियोजन स्थगित कर दिया गया था।

मंगलवार की शाम शिक्षा विभाग ने इनके नियोजन का शिड्यूल जारी कर दिया। उर्दू के करीब 17000 और बांग्ला भाषा के करीब 400 शिक्षकों को 28 दिसम्बर को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। प्रारंभिक विद्यालयों में उर्दू शिक्षकों के 23 हजार पद रिक्त हैं हालांकि उनके विरुद्ध टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या करीब 17 हजार ही है। मंगलवार को संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह द्वारा नियुक्ति अधिसूचित की गई है।
शिक्षा मंत्री का पद संभालते ही अशोक चौधरी ने उर्दू शिक्षकों की बहाली शीघ्र करने का निर्देश दिया था। नियोजन इकाइयों को अंतिम मेधा सूची जिलों के एनआईसी के वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य है।
ये है शिड्यूल
10 दिसम्बर: नियोजन स्तर पर मेधा सूची का प्रकाशन
14 दिसम्बर: जिला द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन
17-23 दिसम्बर: मेधा सूची का सार्वजनीकरण
28 दिसम्बर: नियोजन इकाई द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates