पटना. उर्दू व बांग्ला शिक्षकों के नियुक्त पत्र का वितरण 28 दिसंबर को होगा। इसके के लिए शिक्षा विभाग ने नियुक्ति शिड्यूल जारी कर दिया है। राज्य में लगभग 20 हजार उर्दू और लगभग एक हजार बांग्ला शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलना है। बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक (नियोजन व सेवा शर्त) नियमावली 2012 के तहत नियुक्ति होगी। वैसे नियोजन इकाई जहां पूर्व निर्धारित तिथि के अनुरूप नियुक्ति पत्र तैयार थे, वहां नियोजन पत्र वितरण 9 दिसंबर को होगा।
वैसे नियोजन इकाई जहां पूर्व में मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन नहीं हुआ था वहां नियोजन स्तर पर मेधा सूची का प्रकाशन 10 दिसंबर को होगा। जिला द्वारा पंचायत या प्रखंड नियोजन इकाई से संबंधित मेधा सूची का अनुमोदन 14 दिसंबर को होगा। नियोजन इकाईयों द्वारा 17 से 23 दिसंबर तक मेधा सूची को सार्वजनिक किया जाएगा। नियोजन इकाई द्वारा नियोजन पत्र 28 दिसंबर को दिया जाएगा।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC