पटना बिहार पटना हाईकोर्ट में बुधवार को फर्जी डिग्री के आधार पर बहाल शिक्षकों को हटाने के लिए दायर जनहित याचिका पर सुनवाई होनी है. कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी की खंडपीठ द्वारा रंजीत पंडित की जनहित याचिका पर सुनवाई की जायेगी.
गौरतलब है कि राज्य के सरकारी स्कूलों में बड़े पैमाने पर फर्जी डिग्री के आधार पर बहाली हुई थी. राज्य सरकार ने भी इसे स्वीकार करते हुए कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया था.
पिछली सुनवाईयों में राज्य सरकार ने की गयी कार्रवाईयों का ब्योरा देते हुए बताया था कि बहुत सारे फर्जी शिक्षकों को सेवा से हटाकर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC