कटिहार [नंदन कुमार झा]। जिले के तकरीबन दस हजार से अधिक पंचायत व प्रखंड
शिक्षकों के लिए दशहरा का रंग भी फीका रहने वाला है। पिछले पांच माह से वेतन के लिए
तरस रहे इन शिक्षकों को दशहरा के पूर्व भी बकाये वेतन का भुगतान मिलने की उम्मीद
क्षीण है। ईद के बाद अब दशहरे की धूम भी उनके लिए फीकी रहने वाली है।
प्रमाण पत्रों की जांच के कारण पहले से इन शिक्षकों के वेतन भुगतान का मामला लटका हुआ है। जबकि एक जुलाई से वेतनमान की घोषणा होने के बाद सेवा पुस्तिका संधारण एवं अन्य कागजी प्रक्रिया को लेकर भी भुगतान का मामला फंसा हुआ है। यद्यपि भुगतान को लेकर पूर्व में आदेश निर्गत किया जा चुका है। लेकिन आवंटन के अभाव और कागजी प्रक्रिया के कारण दशहरे तक नये वेतनमान का भुगतान संभव नही दिख रहा है। अधिकांश शिक्षकों का मई माह से ही वेतन लंबित है।
विभाग के चक्कर काट रहे गुरुजी दशहरे की धूम में भी जेब खाली रहने की चिंता गुरूजी को परेशान करने लगी है। वेतन भुगतान को लेकर लगातार विभाग के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन अबतक कोई फायदा नजर नही आ रहा है। वेतन लंबित होने के कारण पहले ही ईद और बकरीद जैसे त्योहार वे खुलकर मना नहीं पाये थे। अब दशहरे का भी वही हाल है। ऐसी स्थिति में गुरूजी मई और जून के वेतन का भुगतान होने की उम्मीद लगाये बैठे हैं।
दशहरे से पूर्व भुगतान की मांग कर रहे शिक्षक
महापर्व दशहरा को लेकर शिक्षकों ने तत्काल वेतन भुगतान की मांग की है। शिक्षक नेता मो. तमीजउद्दीन ने सेवा पुस्तिका संधारण का कार्य निष्पादित करते हुए तत्काल वेतन भुगतान की मांग की है। ताकि शिक्षकों को थोड़ी राहत मिले और दशहरा का त्योहार उल्लास पूर्वक वे भी मना सके।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
प्रमाण पत्रों की जांच के कारण पहले से इन शिक्षकों के वेतन भुगतान का मामला लटका हुआ है। जबकि एक जुलाई से वेतनमान की घोषणा होने के बाद सेवा पुस्तिका संधारण एवं अन्य कागजी प्रक्रिया को लेकर भी भुगतान का मामला फंसा हुआ है। यद्यपि भुगतान को लेकर पूर्व में आदेश निर्गत किया जा चुका है। लेकिन आवंटन के अभाव और कागजी प्रक्रिया के कारण दशहरे तक नये वेतनमान का भुगतान संभव नही दिख रहा है। अधिकांश शिक्षकों का मई माह से ही वेतन लंबित है।
विभाग के चक्कर काट रहे गुरुजी दशहरे की धूम में भी जेब खाली रहने की चिंता गुरूजी को परेशान करने लगी है। वेतन भुगतान को लेकर लगातार विभाग के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन अबतक कोई फायदा नजर नही आ रहा है। वेतन लंबित होने के कारण पहले ही ईद और बकरीद जैसे त्योहार वे खुलकर मना नहीं पाये थे। अब दशहरे का भी वही हाल है। ऐसी स्थिति में गुरूजी मई और जून के वेतन का भुगतान होने की उम्मीद लगाये बैठे हैं।
दशहरे से पूर्व भुगतान की मांग कर रहे शिक्षक
महापर्व दशहरा को लेकर शिक्षकों ने तत्काल वेतन भुगतान की मांग की है। शिक्षक नेता मो. तमीजउद्दीन ने सेवा पुस्तिका संधारण का कार्य निष्पादित करते हुए तत्काल वेतन भुगतान की मांग की है। ताकि शिक्षकों को थोड़ी राहत मिले और दशहरा का त्योहार उल्लास पूर्वक वे भी मना सके।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC