लखनौर : प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने बीआरसी कार्यालय पर जमकर हंगामा मचाया. वेतन निर्धारण को लेकर बीइओ की कथित मनमानी को लेकर वे लोग आक्रोशित दिख रहे थे . वेतन निर्धारण के लिये प्रखंड के नौ संकुलों के शिक्षकों का सेवा पुस्तिका बीआरसी कार्यालय में जमा करायी गयी .
शेष 2 संकुल के शिक्षकों का सेवापुस्तिका बीआरसी कार्यालय में जमा न कर तमुरिया एवं आमारुपी संकुल पर ही संधारण किये जाने को लेकर वे लोग भड़क उठे और प्रखंड पर दर्जनों शिक्षक पहुंचकर प्रदर्शन किया . कार्यालय में कार्यरत कर्मी रामसिंहासन प्रसाद,अखिलेश मिश्र, सरोज कुमार एवं सुनील कुमार को बंदकर गेटपर ताला जड़ दिया .
कार्यालय कर्मी द्वारा इस घटना की जानकारी मोबाइल पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी योगी ठाकुर को दी गयी. साढ़े ग्यारह बजे से दो बजे तक कार्यालय में ताला बंद रहने के बाद बीइओ कार्यालय पर पहुंचे. वे लोग बिचौलिये के माध्यम से बीईओ पर कथित रुप से रकम उगाही करने का आरोप लगा रहे थे़ कुछ शिक्षकों के बीच-बचाव कर कार्यालय का ताला खोलकर अधिकारियों को भीतर कार्यालय में बैठाया गया.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा वेतन निर्धारण में सेवा पुस्तिका संधारण के लिये तीन शिक्षक अखिलेश मिश्र, प्रकाश चेद्र झा, एवं नवीन कुमार झा को डीपीओ के पत्रांक389 के माध्यम से प्रतिनियुक्त किया गया . किन्तु बीइओ द्वारा वरीय पदाधिकारी के पत्र का उल्लंघन करते हुए अपने चहेते शिक्षक को एक दिन बाद सेवा पुस्तिका संधारण करने का पत्र सौंपा गया़ प्रदर्शनकारी शिक्षकों में शिवकुमार साफी ,धीरेंद्र कुमार, गंगा प्रसाद मंडल,अशोक कुमार, भगवान दत्त यादव, बलराम ,मधु कुमारी , शान्ति कुमारी ,पूनम देवी , मांडवी कुमारी , विनीता कुमारी शामिल थी.
इधर बीइओ ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है.नामांकन से चूके रामबहादुर बेनीपट्टी. हरलाखी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के फुलहर निवासी रामबहादुर साह गुरुवार को विलंब से निर्वाचन कार्यालय में पहुंचने की वजह से नामांकन से चूक गये और फिर अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार के पास ही फूट-फूट कर रोने लगे.
समय सीमा खत्म होने के बाद पहुंचे. रामबहादुर साह को जब उसके समर्थकों ने नामांकन के समय सीमा खत्म होने की जानकारी दी तो वे वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारियों व मीडियाकर्मियों के आगे नामांकन के लिए फरियाद करने लगे. उन्होंने हरलाखी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के लिये बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नाजिर रसीद कटवायी थी .
पर जब तक वे निर्वाचन कार्यालय में पहुंच पाते तब तक चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा गुजर चुकी थी. वे दोपहर के बाद 3.05 में नामांकन प्रकोष्ठ के मुख्य द्वार तक पहुंचे .जहां उन्हें निर्वाचन कर्मियों ने यह कहकर वापस लौटा दिया कि नामांकन के लिये निर्धारित समय सीमा अब समाप्त हो चुकी है.
उन्होंने काफी प्रयास किया पर अधिकारी उनका नामांकन पत्र लेने से साफ-साफ इनकार कर दिये. वहीं श्री साह ने बताया कि नामांकन के लिये मैजिक वाहन से आने के दौरान साहरघाट व केरबा गांव के बीच वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी़ इसके कारण वह ससमय नहीं पहुंच सके.
उसके बाद समर्थकों ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें समझा पाने में कामयाब हो सके और उन्हें दिलासा देते हुये अनुमंडल कार्यालय से बाहर ले गये. आशा के बीच बंटा बीएसएनएल का सिमकार्डबेनीपट्टी़ पीएचसी बेनीपट्टी स्थित कार्यरत आशा कार्यकर्ताओ के बीच गुरुवार को बीएसएनएल का सिम कार्ड पीएचसी प्रभारी डा. आरके सिंह के द्वारा वितरित किया गया. अब उक्त कार्ड के मिलने से सभी आशा कार्यकर्ता मुफ्त में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों से बात हो सकेगी. इसके लिये उन्हें रिचार्ज कराने की आवश्यकता नही होगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त सीम कार्ड से स्वास्थ्यकर्मियों के अलावे किसी अन्य नंबर पर बात करने पर अलग से राशि डलवानी होगी. वहीं प्रभारी सिंह ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओ को स्वास्थ्यकर्मियों से बात करने में परेशानी का सामना करना पड़ता था . पर इनके बेहतर प्रयास का नतीजा है कि स्वास्थ्य सेवाओं में अपेक्षाकृत सुधार हो सका है.
इसलिये विभाग ने इन आशा कार्यकर्ताओं के बीच यह सिम कार्ड कराया है ताकि समय पर स्वास्थ्यकर्मियों से बात करने में सहूलियत हो सके. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक मो. रेजाउर रहमान, बीसीएम सतीश तिवारी, यूनिसेफ के सुरेंद्र कुमार सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
बेनीपट्टी विधानसभा से चार व हरलाखी से तीन ने किया नामांकन फोटो-नाम के अनुसार बेनीपट्टी़ बिहार विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए अंतिम दिन बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से चार प्रत्याशियाें ने नामांकन का परचा आरओ सह एसडीएम राजेश परिमल के कार्यालय प्रकोष्ठ में दाखिल किया.
वहीं हरलाखी विधानसभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों ने आरओ सह डीसीएलआर विष्णुदेव मंडल के समक्ष परचा दाखिल किया. बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र 32 से निर्दलीय राकेश कुमार सिंह,गणेश मिश्र, विनोदनंद कामत व समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मो. अख्तर ने नामांकन का परचा दाखिल किया,
वहीं हरलाखी विधानसभा क्षेत्र 31 से निर्दलीय विशेश्वर चौपाल, सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी से भागीरथ झा व समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शालीग्राम यादव ने नामांकन का परचा दाखिल किया. वहीं हरलाखी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर एनआर कटाये. रामबहादुर साह व दिनेश मंडल समय से आरओ कक्ष में हाजिर नहीं होने पर उनका नामांकन नहीं हो पाया.
आरओ विष्णुदेव मंडल ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार समय पर नहीं आने पर दोनों एनआर कटाये लोगों का अब नामांकन नहीं होगा. शालीग्राम यादव ले जदयू से इस्तीफा देकर सपा से किया नामांकनबेनीपट्टी़ हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक शालीग्राम यादव बुधवार की देर शाम जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी से नामांकन कर चुनावी मैदान में ताल ठोंक दिया है.
गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर शालीग्राम यादव ने आरओ सह डीसीएलआर विष्णुदेव मंडल के समक्ष समाजवादी पार्टी के टिकट पर नामांकन का परचा दाखिल कर दिया . प्रेक्षक ने लिया नामांकन प्रक्रिया का जायजाबेनीपट्टी. विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के हो रहे नामांकन की प्रक्रिया का जायजा लेने के लिए हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक शिवानंद दूबे व बेनीपट्टी विधानसभा के प्रेक्षक सांगडीन लियाना ने बारी-बारी से आरओ के कक्ष में हो रहे नामांकन के संबध में आरओ से जानकारी लेकर नामांकन के लिए अपनाये जा रहे प्रक्रिया के संबध में जानकारी ली. वहीं प्रेक्षक ने आरओ को आयोग के दिशा निर्देशों के आधार पर नामांकन का परचा लेने सहित कई दिशा निर्देश दिये.
वहीं प्रेक्षक ने कल होने वाले स्क्रूटनी में मौजूद रहने की बात कही. मौके पर एसडीएम राजेश परिमल, डीसीएलआर विष्णुदेव मंडल, एसडीपीओ निर्मला कुमारी, अवर निबंधक पदाधिकारी शैलेश कुमार सहित कई पदाधिकारी व चुनावी कर्मी मौजूद थे.मारपीट की प्राथमिकी दर्जलौकही़ अंधरामठ थाना के महथौर में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गये . इस संदर्भ में अलग- अलग कांड संख्या-82/15 के तहत मो. मजलूम के बयान पर छह तथा 83/15 के तहत शिवनारायण यादव के बयान पर पांच लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दिया है.
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC